बाइक पर सवार दो युवकों ने शराब ठेके पर की फायरिंग दुकानदारों में भय का बना माहौल

Sadulpur News
Sadulpur News: फायरिंग के बाद मौके पर घटना की जानकारी लेती पुलिस

युवको ने किया दो फायर एक हुआ मिस, पुलिस ने घटना का किया मौका निरीक्षण

  • सीसीटीवी फुटेज को खंखाल कर आरोपियों को गिरफ्तार करने में जुटी है पुलिस

सादुलपुर (सच कहूँ/ओमप्रकाश)। Sadulpur News: सांखु तिराहे पर स्थित एक शराब ठेके पर बाइक पर सवार दो युवकों ने फायरिंग कर फरार हो गए। बाइक पर सवार युवकों ने दो फायर किया, जिसमें से एक फायर मिस हो गया। घटना के बाद एक बार अफरा तफरी का माहौल हो गया। दुकानदारों में भय का वातावरण बन गया। वहीं सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरी लाल आईपीएस अधिकारी अभिजीत पाटिल तथा थाना अधिकारी राजेश कुमार सिहाग पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे। तथा घटना की जानकारी लेकर मौका निरीक्षण किया। Sadulpur News

प्रारंभिक जांच में पुलिस यह मान रही है कि फायरिंग असली पिस्तौल से या नकली पिस्तौल से की गई है या शराब की रंजिश में डराने का काम किया हो। थाना अधिकारी राजेश कुमार सिहाग ने बताया कि घटना के बाद नाकाबन्दी की गई। तथा अज्ञात युवको को दबोचने के लिए अनेक स्थानों पर दिन भर दबिश दी गई। पुलिस ने घटना स्थल को सीज कर आसपास के दुकानदारों ओर सीसीटीवी फुटेज को खंखाल कर अज्ञात युवको की पहचान में जुटी है। दोपहर बारह बजे लगभग उस समय अफरा-तफरी मच गई जब बाइक पर सवार दो अज्ञात युवकों ने वहां पहुंचकर शराब ठेके पर हवाई फायरिंग कर दी।

बाइक पर सवार दो युवक सिर पर तोलिया बांधे हुए थे। ठेके के सामने आकर पहले युवक ने पिस्टल से एक हवाई फायर किया। दूसरा युवक भी फायर करने की कोशिश करने लगा, लेकिन उसकी पिस्टल जाम हो गई। इसके कुछ ही देर बाद दोनों युवक बाइक पर सवार होकर चूरू रोड की ओर फरार हो गए। फिलहाल पुलिस आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तार करने के प्रयास में जुटी है।थानां अधिकारी राजेश कुमार सिहाग ने बताया कि ठेकेदार की ओर से शाम सात बजे तक शिकायत नहीं मिली है शिकायत मिलने पर मामला दर्ज कर उचित कार्रवाई करेंगे। Sadulpur News

यह भी पढ़ें:– पुलिस और गैंगस्टर के बीच मुठभेड़, बवाना में गैंगस्टर आती घायल