CRPF martyred jawan: सीआरपीएफ जवानों की शहादत पर राष्ट्र ने जताया शोक

CRPF news
Udhampur accident: सीआरपीएफ जवानों की शहादत पर राष्ट्र ने जताया शोक

CRPF martyred jawan: नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के वाहन के गहरी खाई में गिरने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना ने पूरे देश को शोक में डुबो दिया है। इस हादसे में सीआरपीएफ के दो जवानों की वीरगति हुई और अनेक जवान गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इस दुखद घटना पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे और सांसद श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा ने गहरा शोक व्यक्त किया है। CRPF news

खड़गे ने कहा, “जम्मू-कश्मीर में हुई इस भीषण दुर्घटना में हमारे वीर जवानों की शहादत अत्यंत पीड़ादायक है। हम उनके सर्वोच्च बलिदान को नमन करते हैं और ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हो।” प्रियंका गांधी ने भी इस त्रासदी पर संवेदना प्रकट करते हुए कहा, “देश हमेशा हमारे जवानों और उनके परिजनों का ऋणी रहेगा। मैं दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।”

सीआरपीएफ का बंकर वाहन असंतुलित होकर गहरी खाई में जा गिरा

सीआरपीएफ के अनुसार, इस दुर्घटना में 187 बटालियन के हेड कांस्टेबल अरविंद कुमार (चंदौली, उत्तर प्रदेश) और 137 बटालियन के हेड कांस्टेबल अनोंदो कोच (साउथ वेस्ट गारो हिल्स, मेघालय) की शहादत हुई है। अन्य घायल जवानों को हेलीकॉप्टर द्वारा उधमपुर के उत्तरी कमान अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

यह दुर्घटना तब हुई जब सीआरपीएफ का बंकर वाहन पहाड़ी मार्ग पर चलते हुए असंतुलित होकर गहरी खाई में जा गिरा। घटना स्थल पर राहत और बचाव कार्य तुरंत शुरू कर दिया गया था। इस घटना ने प्रशासनिक सुरक्षा उपायों और कठिन भौगोलिक परिस्थितियों में सुरक्षा बलों की चुनौतियों पर भी सवाल उठाए हैं। राष्ट्र इस समय अपने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है और घायल जवानों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना कर रहा है। CRPF news

Kubereshwar Dham deaths: कांवड़ यात्रा के दौरान सात श्रद्धालुओं की गई जान मानवाधिकार आयोग ने लिया सं…