शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल के छात्र उदित गर्ग ने उत्तीर्ण की नीट परीक्षा

देशभर में पाया 6945वांं रैंक

सिरसा। (सच कहूँ न्यूज) शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल के छात्र उदित गर्ग ने पहले ही प्रयास में नीट परीक्षा, 2022 उत्तीर्ण की है। उदित गर्ग ने देशभर में सामान्य श्रेणी में 6945वां रैंक हासिल किया। उदित गर्ग ने बिना किसी कोचिंग के 720 में से 639 अंक प्राप्त किए है। शनिवार को उदित गर्ग का शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल में पहुंचने पर स्कूल प्रशासक व प्रिंसीपल ने गुलदस्ता भेंट करके और मिठाई खिलाकर उनका स्वागत किया। उदित गर्ग ने नौवीं कक्षा में शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल, सिरसा में दाखिला लिया था व सत्र 2021-22 में बारहवीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है। स्कूल प्रशासक डॉ. हरदीप सिंह इन्सां व व प्राचार्य राकेश धवन इन्सां ने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया। जिनके पावन आशीर्वाद से यह सब संभव हो पाया। उन्होंने प्रबंधकीय समिति व विज्ञान संकाय के शिक्षकों का भी धन्यवाद किया और उदित गर्ग के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

यह भी पढ़े:- ‘जय विज्ञान जय अनुसंधान’ का आह्वान करते हुए आगे बढ़ रहा है नया भारत: पीएम

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here