
बठिंडा में 0.6 तो नारनौल में 1.2 डिग्री सेल्सियस रहा न्यूनतम तापमान
नई दिल्ली/चंडीगढ़/हिसार (सच कहूँ/संदीप सिंहमार)। उत्तर भारत में सीजन की सबसे तीव्र शीतलहर कहर बरपाने वाली है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने पंजाब, हरियाणा,चंडीगढ़ में कड़ाके की ठंड के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तर मध्य प्रदेश के लिए भी चेतावनी दी है कि अगले छह दिनों में मैदानी इलाकों का न्यूनतम तापमान -3 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है। उत्तर-पश्चिमी दिशा से आ रही ठंडी और शुष्क हवाओं के कारण रेडिएशन कूलिंग की प्रक्रिया तेज हो जाएगी, जिससे रातें बेहद सर्द होंगी और खेतों पर भारी पाला जमेगा। IMD Weather Alert
कोहरे की मोटी चादर धीरे-धीरे छंट रही है, जिससे आसमान साफ होने पर रात में जमीन की गर्मी तेजी से बाहर निकल जाएगी। आईएमडी के अनुसार, पंजाब, हरियाणा और उत्तर राजस्थान सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे, जहां पारा शून्य से नीचे चला जाएगा। कम नमी वाली हवाएं ठंड को और चुभन भरी बना देंगी, भले ही दिन में हल्की धूप निकले। शाम ढलते ही तापमान तेजी से गिरेगा और आधी रात तक सर्दी चरम पर पहुंच जाएगी।
जम गया गुलमर्ग का द्रंग झरना, मनमोहक नजारे को देखने उमड़ी सैलानियों की भीड़
गुलमर्ग। जनवरी की शुरूआत से ही जम्मू कश्मीर के अलग-अलग इलाकों में सर्दी बढ़ती जा रही है। कई जगहों पर तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया है, लेकिन हाड़ कपा देने वाली सर्दी में भी पर्यटकों का उत्साह कम होने का नाम नहीं ले रहा है। श्रीनगर, पहलगाम, गुलमर्ग और सोनमर्ग में पर्यटक सुंदर वादियों का मजा ले रहे हैं। इसी बीच बारामूला जिले के उत्तरी भाग में द्रंग झरना तापमान गिरने की वजह से जम गया है और इस मनमोहन दृश्य को देखने के लिए पर्यटकों की भारी भीड़ देखी गई। IMD Weather Alert
बारामूला जिले के उत्तरी भाग में मौजूद द्रंग झरना पर्यटकों का पसंदीदा स्पॉट है। हर साल पर्यटक जनवरी के महीने में बर्फ से जमे झरने को देखने के लिए भारत के अलग-अलग हिस्सों से आते हैं। बारामूला में काफी समय से भारी बर्फबारी हो रही है और झरनों से लेकर नदियां तक जम चुकी हैं। पहाड़ की चोटियां बर्फ की सफेद चादर से ढक चुकी हैं और ये दिल को मोह लेने वाला प्राकृतिक दृश्य पर्यटकों को लुभा रहा है। द्रंग झरने पर सोमवार को भारी भीड़ देखी गई।
हरियाणा में 17 से करवट लेगा मौसम, 19 को होगी बारिश
चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि हरियाणा राज्य में मौसम आमतौर पर 16 जनवरी तक खुश्क रहने की संभावना है। इस दौरान उत्तर-पश्चिम शीत हवाएं चलने से रात्रि तापमान में हल्की गिरावट आने व दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने की संभावना है।
इस दौरान दक्षिण व पश्चिमी हरियाणा के जिलों में कहीं कहीं पाला पड़ने की भी संभावना है। इस दौरान राज्य में ज्यादातर स्थानों पर अलसुबह व देर रात्रि को हल्की से मध्यम धुंध की स्थिति भी बनी रहेगी। परंतु लगातार दो पश्चिमीविक्षोभ 16 जनवरी व 19 जनवरी रात्रि को आने की संभावना से मौसम में बदलाव बने रहने की संभावना है, जिससे 17 व 18 जनवरी को आंशिक बादलवाई व एक दो स्थानों पर छिटपुट बूंदाबांदी होने के बाद 19 जनवरी के बाद राज्य के ज्यादातर स्थानों पर बारिश की संभावना बन रही है। IMD Weather Alert
शीत लहर से कांपा राजस्थान, स्कूली छुट्टियों की अवधि बढ़ाई
जयपुर। राजस्थान में जारी भीषण शीत लहर को देखते हुए राज्य के कई जिलों में प्रशासन ने स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी हैं और स्कूलों के समय में भी बदलाव किया है। राज्य में तापमान लगातार गिर रहा है। इससे कड़ाके की ठंड और घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे लोगों का दैनिक जीवन प्रभावित हो रहा है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने 11 जिलों के लिए शीत लहर को लेकर लाल, नारंगी और
पीली चेतावनी जारी की है। आईएमडी के अनुसार, 14 और 15 जनवरी के बाद ही ठंड से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। छात्रों की सेहत और सुरक्षा को देखते हुए, अधिकारियों ने 12 और 13 जनवरी को लेकर अलग-अलग जिलों में नए निर्देश जारी किए हैं। IMD Weather Alert














