यूकेजी के छात्र जियांश खट्टर का नाम ‘इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड’ में दर्ज

Jiyansh Khattar

जियांश ने स्कूल, माता पिता, अध्यापकों और क्षेत्र का नाम रोशन किया : प्रिंसिपल

मलोट(सच कहूँ/मनोज)। डीएवी एडवर्ड गंज सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल मलोट के यू.के.जी कक्षा के विद्यार्थी जियांश खट्टर पुत्र सुरिन्द्र कुमार ने 23.01 सैकिंड में भारत के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की राजधानी बोलते हुए अपना नाम इंडिया बुक आॅफ रिकार्ड में दर्ज करवाकर स्कूल और जिला मलोट का नाम रोशन किया है। स्कूल पहुँचने पर विद्यार्थी जियांस खट्टर और उसके माँ-बाप का स्कूल की प्रिंसीपल संध्या बठला द्वारा जोरदार स्वागत किया गया और इस बड़ी उपलब्धि पर उन्हें बधाई प्रेषित की। प्रिंसीपल संध्या बठला ने कहा कि 4 साल 11 महीने के विद्यार्थी जियांस खट्टर पुत्र सुरिन्दर कुमार ने इतनी छोटी उम्र में बड़ी उपलब्धि हासिल करके अपने माता-पिता के साथ-साथ स्कूल और मलोट शहर का नाम रोशन किया है।

जियांस ने सख़्त मेहनत और लगन के साथ सफलता हासिल की है और छोटी उम्र में बड़ी छलांग लगाई हैं जिस करके जियांश खट्टर का ही नाम नहीं बल्कि उसके माता-पिता का नाम भी रोशन हुआ है और हमें पूरी उम्मीद है कि विद्यार्थी जियांश खट्टर इसी तरह आगे बढ़ता जाएगा। इस बड़ी उपलब्धि के लिए जियांश खट्टर, उसके माता पिता और अध्यापक बधाई के पात्र हैं। प्रिंसिपल संध्या बठला ने कहा कि जहाँ स्कूल के विद्यार्थी पढ़ाई में अच्छे अंक हासिल कर रहे हैं वहीं अन्य गतिविधियों में भी हिस्सा लेकर स्कूल, माता पिता, अध्यापकों और क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।