खुशबू कश्यप ने 80 मीटर हर्डल में राष्ट्रीय स्तर पर पांचवा स्थान किया हासिल 

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर महिला खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित –

बेटियों को मानसिक व आर्थिक रूप से मजबूत करने की है आवश्यकता – डॉ आशा खेदड़

उकलाना सच कहूँ , कुलदीप स्वतंत्र

खंड के गांव दौलतपुर की खिलाड़ी खुशबू कश्यप ने पटना में आयोजित राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दौलतपुर में ग्रामीणों व विभिन्न नेताओं ने स्वागत किया। खुशबू कश्यप ने 80 मीटर हर्डल में राष्ट्रीय स्तर पर पांचवा स्थान हासिल किया।

इसके अतिरिक्त गांव की ही खिलाड़ी पायल व पूजा को भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर ग्रामीणों द्वारा सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के परिवार से विक्रांत बिश्नोई भी कुलदीप बिश्नोई की ओर से आशीर्वाद देने के लिए पहुंचे। कार्यक्रम में जहां खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया गया वही प्रशिक्षक रामफल कश्यप का भी आभार जताया जिनकी बदलते बेटियां गांव से खेलने के लिए आगे बढ़ी। जिला परिषद के उपाध्यक्ष रीना बदावड़ व पंचायत समिति के अध्यक्ष रविंद्र मलिक ने आश्वासन दिया कि जहां भी उनकी जरूरत होगी तो इन बच्चों को खेलों के लिए भी मदद करने का काम करेंगे ।

अब पता चला कि गेम में भी कैरियर है – खुशबू कश्यप

खुशबू ने कहा कि मुझे ऐसा लग नहीं रहा था कि मैं सेमीफाइनल में सिलेक्ट हो पाऊंगी । आप लोगों की दुआओं से ही मैं सेमीफाइनल में सिलेक्ट हो पाई हूं । पहले गेम में कोई इंटरेस्ट नहीं था लेकिन अब गेम में बच्चे बढ़ते ही जा रहे हैं । पहले सभी कहते थे कि गेम में कुछ नहीं रखा सिर्फ पढ़ाई पर ही फोकस रखो । लेकिन अब पता चला कि गेम में भी कैरियर है । गेम पर भी थोड़ा ध्यान रखो । पायल ने कहा कि मैं भी चाहती हूं कि हमारा भी मेडल आए और माता-पिता वह देश का नाम रोशन करें । पूजा ने कहा कि अब हम और भी जारी करेंगे ताकि हमारा मेडल आए । हमें भी गांव का नाम रोशन करना है स्कूल का नाम रोशन करना है । भाजपा नेत्री आशा खेदड़ ने कहा कि हमारे लिए यह बड़ी गर्व की बात है कि गांव दौलतपुर से तीन तीन बेटियों ने अपने गांव का नाम रोशन किया है । खेदड गांव की अगर बात करें तो वहां स्वीटी बुरा है वह बेटी भी वहां कबड्डी में मेडल लेकर आई है ।

सब बेटियां हैं । माता पिता को एक बात तो समझ में आ गई कि बेटा बेटी का फर्क मिटाना होगा । माता पिता के दिमाग में एक ही बात होती थी कि बेटा ही नाम रोशन कर सकता है । वह चीज तो साफ हो गई कि बेटियां भी नाम रोशन कर सकते हैं । लेकिन ऐसे परिवारों में बेटियां बहुत कुछ कर सकती है लेकिन वहां धन के अभाव में रह जाती वहां उन्हें मानसिक व आर्थिक रूप से मजबूत करने की आवश्यकता है । जहां तक खेलों की बात है बच्चों को इंडोर जिम की सुविधा मिले ।

जहां भी बहन – बेटियों को जिस चीज की कमी महसूस होगी हमें उसे पूरा करने का प्रयास करेंगे । इस मौके पर जिला परिषद उपाध्यक्ष रीना बदावड,भाजपा खेल प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष नरेश नैन, विक्रांत देवीलाल बिश्नोई, सीमा गैबीपुर,आशा खेदड़, सरपंच पोटुराम बाल्मिक, पंचायत समिति के चेयरमैन रविंद्र मलिक, जिला पार्षद कर्मकेश कुण्डु, ब्लाक समिति सदस्य जगशीर शिलण, भाजपा नेता नरेश नैन,जशवीर श्योराण, नेकीराम श्योराण, कोच रामफल कश्यप,योगेंद्र शर्मा विद्यालय प्रभारी ,रणधीर शास्त्री, अजमेर ढिल्लो, योगेश हुड्डा, दिलबाग सोढ़ी, रमेश कुंडू, युद्धवीर सिंह, शिक्षिका मुकेश, पूजा, सीमा, योगेंद्र पाल, रामप्रताप,जयसिंह बलौदा,सन्दीप लाम्बा,सोनू श्योराण, प्रल्हाद शर्मा, अरविंद सिन्हा,राजीन्दर बरबड़, सत्यवान प्रधान,मास्टर भीम, मास्टर रामकुमार सहित अनेक लोग मौजूद थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here