जींद सड़क हादसे में चाचा व भतीजे की मौत

Jind News
Jind News जींद सड़क हादसे में चाचा व भतीजे की मौत

जींद गुलशन चावला रिपोर्टर  गांव भम्भेवा के निकट सोमवार देर रात को गाड़ी ने दुग्ध लोड पिकअप गाडी का टायर बदल रहे चाचा-भतीजे का टक्कर मार दी। जिसमें दोनों की मौत हो गई। गांव ब्यानाखेड़ा निवासी अंग्रेज उसका बेटा जसमेर, चचेरा भाई वीरेंद्र पिकअप गाड़ी में दुग्ध के ड्रम लेकर जा रहे थे। गांव भंभेवा के निकट नेशनल हाईवे 352ए पर उनकी पिकअप गाडी मे पंक्चर हो गया। जसमेर तथा वीरेंद्र नीचे उतर कर गाड़ी का टायर बदलने लगे। उसी दौरान गोहाना की तरफ जा रही तेजरफ्तार गाड़ी ने जसमेर तथा वीरेंद्र को टक्कर मार दी। जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए बाद में उनकी मौत हो गयी।