Road Accident: अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, चालक गंभीर

Yamunanagar News
Radaur News: रादौर में एसके मार्ग पर दुर्घटना के बाद क्षतिग्रस्त कार

रादौर (सच कहूँ/लाजपतराय)। Radaur News: एसके मार्ग पर गांव जुब्बल के समीप बुधवार सुबह एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई, जिससे कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में घायल व्यक्ति की पहचान गांव माधुबांस निवासी कंवरपाल के रूप में हुई है। Yamunanagar News

घटना की जानकारी मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और तत्काल एम्बुलेंस की सहायता से घायल को उपचार हेतु रादौर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए यमुनानगर सिविल अस्पताल रेफर कर दिया गया। डायल 112 पर तैनात पुलिसकर्मी वेद प्रिय ने जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचे और घायल को शीघ्र अस्पताल पहुंचाया गया। उन्होंने बताया कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। फिलहाल दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। Yamunanagar News

यह भी पढ़ें:– Bijli Bill: घरेलू उपभोक्ता 78 लाख का बिजली बिल देख महिला हैरान