मिशन शक्ति-5.0 अभियान के तहत महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को महिला अधिकारों के प्रति किया गया जागरूक
कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Mission Shakti: गुरुवार को कस्बे के मुख्य मार्ग पर स्थित विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मिशन शक्ति-5.0 अभियान के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम इकाई के द्वारा कैराना पुलिस के सहयोग से ‘महिला सुरक्षा एवं आत्मरक्षा’ विषयक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसका संयोजन एवं संचालन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. डॉली ने किया। इस दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. हरेंद्र सिंह ने छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त कर सशक्त एवं आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनकर परिवार, समाज तथा राष्ट्र के प्रति अपना योगदान प्रदान करने के लिए प्रेरित किया। Kairana News
कार्यक्रम में उपस्थित कोतवाली प्रभारी निरीक्षक समयपाल अत्री ने कहा कि सबल व स्वावलंबी नारी सशक्त समाज का आधार होती है। नारी के उत्थान के बगैर समाज के सम्पूर्ण विकास की कल्पना मिथ्या है। उन्होंने शासन द्वारा संचालित मिशन शक्ति-5.0 के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए पुलिस विभाग की भूमिका पर प्रकाश डाला। एंटी रोमियो प्रभारी एसआई शिल्पी चौधरी ने छात्र-छात्राओं को महिलाओं और बालकों की सुरक्षा हेतु संचालित हेल्पलाइन नंबर-1098,112,1078,1090,102 व 108 के बारे में अवगत कराया। साथ ही, आवश्यकता पड़ने पर इनका निःसंकोच प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया। Kairana News
यह भी पढ़ें:– छात्राएं घबराए नहीं, डटकर करें मुकाबला: वीरेंद्र कसाना