कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Mission Shakti-5.0: कैराना में मिशन शक्ति-5.0 के तहत चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधिकारियों ने स्कूली छात्राओं से संवाद स्थापित किया। इस दौरान उन्होंने छात्राओं को महिला अधिकारी के प्रति जागरूक किया। Kairana News
शनिवार को मिशन शक्ति-5.0 के अंतर्गत कोतवाली प्रांगण में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता सीओ यातायात अपेक्षा निम्बाडिया ने की। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद कन्या जूनियर हाईस्कूल की छात्राओं से संवाद स्थापित किया। सीओ ने छात्राओं को बताया कि सरकार के द्वारा बड़े पैमाने पर महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु मिशन शक्ति कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करके मजबूत बनाना है। उन्होंने बताया कि देश के संविधान तथा प्रकृति ने महिला व पुरुष के मध्य कोई भेद नही किया है। महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से कम नही है। महिलाएं नेशनल व इंटरनेशनल लेवल पर राष्ट्र व समाज का नाम रोशन कर रही है।
क्षेत्राधिकारी ने छात्राओं को किसी भी विषम परिस्थिति का डटकर मुकाबला करने के लिए भी प्रेरित किया। इसके अलावा, मिशन शक्ति केंद्र प्रभारी निरीक्षक पिंकी गोस्वामी के नेतृत्व में पंजीठ में पहुंची टीम ने कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय की छात्राओं को सरकार द्वारा जारी महिला हेल्पलाइन नंबर-112,1090,1076,108,102 आदि के बारे में जानकारी दी। टीम ने छात्राओं को किसी भी विषम परिस्थिति में इन नंबरों का निसंकोच इस्तेमाल करने को कहा। इस अवसर पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक समयपाल अत्री, अपराध निरीक्षक योगेंद्र सिंह, एसएसआई राजेश सिंह, एसआई चंद्रशेखर आदि मौजूद रहे। Kairana News
यह भी पढ़ें:– कोतवाली पहुंचे ऊंचागांव के ग्रामीण, खाद के गड्ढों के उचित प्रबंध की मांग