बेटा बेटी एक समान मुहिम के तहत बेटियों ने दिया अर्थी को कांधा

Jakhal News
Jakhal News:

जाखल (सच कहूँ/तरसेम सिंह)। Jakhal News: ब्लॉक के अंतर्गत पड़ते गांव करंडी निवासी वकील सिंह इन्सां (45) का अचानक देहांत हो गया। प्रेमी के आकस्मिक निधन से उनके परिवारजनों ने उनकी अंतिम इच्छा शरीरदान को ध्यान में रखते हुए डेरा श्रद्धालुओं से संपर्क किया। लेकिन किसी कारणवश उनका शरीरदान नहीं हो सका। लेकिन डेरा सच्चा सौदा मानवता भलाई केंद्र के पूज्य संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा पर चलते हुए डेरा सच्चा सौदा की मुहिम बेटा बेटी एक समान के तहत उनकी अर्थी को कांधा उनकी पुत्री मनप्रीत, हरप्रीत इन्सां, उनकी भतीजी परमजीत इन्सां और अमनदीप इन्सां ने दिया।

जानकारी देते हुए 85 मेंबर हरदेव कुमार गोयल, गांव प्रेमी सेवक जगजीत इन्सां ने बताया करंडी निवासी वकील सिंह इन्सां पुत्र सचखंड वासी व शरीरदानी नेक सिंह इन्सां मंगलवार को सदा सदा के लिए परिवार को अलविदा कहते हुए मालिक की गोद में जा समाए। उनके निधन के पश्चात उनके भाई अजैब सिंह सहित परिवार वालों ने शरीर दान के लिए डेरा सच्चा सौदा के ब्लॉक जिमेवारों से संपर्क किया। Jakhal News

परंतु उनका शरीरदान नहीं हो पाया। लेकिन डेरा सच्चा सौदा मानवता भलाई केंद्र के पूज्य संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इंसा की पावन प्रेरणा पर बेटा बेटी एक समान मुहिम के तहत उनकी अर्थी को कंधा उनकी बेटी और भतीजियों ने दिया। जबकि उनके सब को मुखाग्नि उनके बेटे लवप्रीत ने दी। इस अवसर पर 15 मेंबर, गांव प्रेमी सेवक, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स के सेवादार बहन भाई और उनके रिश्तेदार सगे संबंधी सहित मंडी के गणमान्य लोग अंतिम शव यात्रा में शामिल थे। Jakhal News

यह भी पढ़ें:– Surya Grahan 2024: साल 2024 का पहला पूर्ण सूर्य ग्रहण आया बिल्कुल नजदीक, भारत में दिखेगा या नहीं, जानिये…