केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने ड्राइवरों को बांटी पोर्टेबल वाटर प्यूरी टंकिया

Krishan Pal Gurjar
केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने ड्राइवरों को बांटी पोर्टेबल वाटर प्यूरी टंकिया

फरीदाबाद (सच कहूँ/सागर दहिया)। केन्द्रीय भारी उद्योग और ऊर्जा राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर (Krishan Pal Gurjar) ने कहा कि चन्द्रयान-3 के चाँद पर स्थापित होने पर विश्व में भारत की तरक्की की सराहना हो रही है। जब भारत आजादी का 100वां वर्ष मनाएगा तो निश्चित तौर पर विश्व की तीन शक्तिशाली ताकतों में शामिल होगा।

केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर (Krishan Pal Gurjar) शुक्रवार को स्थानीय ट्रांसपोर्ट नगर में गल्फ आयल इण्डिया और बिग एफएम की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में ट्रक ड्राइवरों को पोर्टेबल वाटर प्यूरी टंकिया बांटी। उन्होंने कहा कि यह टंकियां ड्राइवरों को गाड़ियां चलाते समय ठण्डा और स्वच्छ पानी उपलब्ध करवाएंगी। उन्होंने कहा कि उद्योगिक नगरी फरीदाबाद को विकास कार्यों और औद्योगिक विकास के क्षेत्र में अब अलग पहचान मिल रही है। सरकार फरीदाबाद की रेलवे, सड़क और मेट्रो की कनेक्टिविटी के साथ-साथ बेहतर विकास कार्यों का क्रियान्वयन कर रही है।

यह भी पढ़ें:– MICE Tourism: एमआईसीई टूरिज्म की राजस्थान में अपार संभावनाएं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here