डासना जेल बंदियों का डिप्रेशन मिटाने, सकारात्मकता की सोच पैदा करने वाली एक्टिविटी, मालदीव की जेलों में भी जल्द शुरू होगी 

यूनाइटेड नेशन्स ऑफिस ऑन ड्रग्स एंड क्राइम एवं मालदीव देश के कारागार विभाग  की 10 सदस्य की टीम ने किया डासना जेल का भ्रमण

  • डासना जेल में बंदियों के लिए सुधारात्मक और सकारात्मकता के लिए चलाए जा रही प्रत्येक एक्टिविटी की हुई सराहना 

गाजियाबाद (सच कहूँ /रविंद्र सिंह)। यह बहुत सकारात्मक एवं अच्छी खबर है कि डासना जेल में बंदियों के लिए ऐसी एक्टिविटी की शुरुआत की गई है, जो कि सकारात्मकता को बढ़ाने और उन्हें डिप्रेशन से दूर रखने में मददगार साबित हो रही है। इस तरह की एक्टिविटी बंदियों के लिए मानसिक तनाव को कम करने और सकारात्मक सोच को बढ़ाने में बहुत मददगार साबित होगी। भ्रमण करने आई टीम के अनुसार  डासना जेल में जल रही एक्टिविटी को अब मालदीव देश के कारागारों  में भी शुरू किया जाएगा  जाएगा।

यह भी पढ़ें:– किशोरी से दुष्कर्म के आरोपी को आजीवन कारावास

यूनाइटेड नेशन्स ऑफिस ऑन ड्रग्स एंड क्राइम (UNODC) एवं मालदीव देश के कारागार विभाग (MALDIVES CORRECTIONAL SERVICES) की 10 सदस्य की टीम ने स्टडी टूर के दौरान बुधवार को  उत्तर प्रदेश की डासना जेल के जेल अधीक्षक आलोक कुमार सिंह के निर्देशन में हर पहलू को ध्यान में रखते हुए करते हुए भ्रमण किया। इस विशेष टीम के स्टडी टूर का मुख्य उद्देश्य उत्तर प्रदेश की जेलों में बंदियों के लिए चलाए जा रहे सकारात्मक एवं सुधारात्मक प्रयासों की जानकारी प्राप्त करना था।

क्या बोले डासना जेल अधीक्षक

जेल अधीक्षक आलोक कुमार सिंह ने बताया कि 10 सदस्य की स्टडी टूर करने वाली इस टीम ने डासना जेल के विभिन्न स्थलों का भ्रमण किया। जिसमें रेडियो परवाज, आर्ट गैलरी, दीवारों पर बनी पेंटिंग, अस्पताल वार्ड की व्यवस्था, एक्टिविटी सेंटर में संचालित विभिन्न प्रकार की एक्टिविटीज तथा एंब्रॉयडरी, चित्रकारी, हर्बल गुलाल निर्माण, कंप्यूटर प्रशिक्षण, सिलाई प्रशिक्षण, आदि का अवलोकन किया। इसके अलावा म्यूजिक एवं डांस क्लास के कलाकारों  ने उनके समक्ष एक विशेष प्रस्तुति दी ।

उन्होंने बताया कि पूरे भ्रमण के दौरान इस टीम के सदस्यों ने म्यूजिक एवं डांस क्लास की प्रस्तुति की जमकर सराहना की। टीम के सदस्यों ने डांस एवं म्यूजिक की प्रस्तुति के बारे में बताया कि इस तरह की एक्टिविटी से कारागार में बंद डिप्रेशन के बंदियों को डिप्रेशन से बाहर निकालने और उन्हें सकारात्मक सोच उत्पन्न करने में सहायक  एक्टिविटी माना जा सकता है।

जेल अधीक्षक ने बताया कि गाजियाबाद की डासना जेल में बंदियों के लिए सुधारात्मक और सकारात्मकता के लिए चलाए जा रही प्रत्येक  एक्टिविटी की जमकर सराहना की हुई । इतना ही नहीं इस 10 सदस्यों की विशेष टीम ने कहा कि जिस तरह से गाजियाबाद की डासना जेल में बंदियों के अंदर सकारात्मकता लाने और डिप्रेशन से निकालने के लिए यह एक्टिविटी की जा रही है। इस तरह की सभी एक्टिविटी को वह अपने देश की कारागार में भी जल्द शुरू कराएंगे।

भृमण यह रहे मौजूद

इस अवसर पर जेल अधीक्षक आलोक कुमार सिंह के अलावा जेलर बृजेंद्र सिंह, वरिष्ठ चिकित्सा परामर्शदाता डॉ एमके तोमर, डिप्टी जेलर अजय कुमार झा, डिप्टी जेलर शैलेश कुमार सिंह, डिप्टी जेलर विजय कुमार गौतम,इंडिया विजन फाउंडेशन की डायरेक्टर मोनिका धवन एवं उनकी टीम के सदस्य आदि  मौजूद रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here