सीबीआई ने सब्सिडी की राशि देने की एवज में 5 लाख रुपये रिश्वत लेता बागवानी अधिकारी अरेस्ट

Ludhiana News
सांकेतिक फोटो

सीबीआई की टीम ने अधिकारी के गुरुग्राम व झुंझनू ठिकानों पर की छापेमारी

गुरुग्राम। (सच कहूँ न्यूज) गुरुग्राम के बागवानी अधिकारी द्वारा एक व्यक्ति को सब्सिडी देने की एवज में 5 लाख रुपये रिश्वत लेते हुए सीबीआई ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। बुधवार को हुई इस गिरफ्तार के बाद अधिकारी के गुरुग्राम व झुंझनू आदि शहरों में ठिकानों पर छापेमारी भी की गई। इस गिरफ्तारी के बाद से विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार की योजना के तहत बागवानी गतिविधि के लिए राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड द्वारा सब्सिडी दी जाती है। एक व्यक्ति द्वारा यह सब्सिडी लेने के लिए बागवानी के वरिष्ठ अधिकारी से संपर्क किया गया। अधिकारी की ओर से सब्सिडी देने के लिए व्यक्ति से मोटी रिश्वत की मांग की गई।

यह भी पढ़ें:– राजे के स्वागत के दौरान भाजपा के कार्यकर्ताओं की कटी जेब कटी, 22 हजार रुपए हुए पार

उनसे 5 लाख रुपये की राशि मांगी गई। पीडि़त व्यक्ति ने इसकी शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के बाद इस केस में सीबीआई आगे आगे आई। सीबीआई की ओर से रिश्वत मांगने वाले अधिकारी को रंगे हाथों पकडऩे की योजना तैयार की। जैसे ही पीडि़त व्यक्ति 5 लाख रुपये की रकम लेकर बागवानी अधिकारी को देने गया और अधिकारी ने रकम पकड़ी तो तुरंत मौके पर ही उन्हें पकड़ लिया गया। अधिकारी को 5 लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। आरोपी अधिकारी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। अधिकारी द्वारा अर्जित की गई संपत्ति भी सीबीआई ने खंगालनी शुरू कर दी है। सीबीआई टीम की ओर से अधिकारी के गुरुग्राम में ठिकाने के अलावा राजस्थान के झुंझनू में भी छापेमारी की गई। उनकी संपत्ति समेत अनेक पहलुओं पर सीबीआई जांच कर रही है। कई तरह के दस्तावेज सीबीआई के हाथ लगे हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।