रक्तदान शिविर में जरूरतमंदों के लिए 54 यूनिट खूनदान

Kairana
Kairana रक्तदान शिविर में जरूरतमंदों के लिए 54 यूनिट खूनदान

कैराना। बुधवार को कस्बे की वैश्य कटहरा धर्मशाला में सर्वोदय जन कल्याण समिति एवं पश्चिमी उत्तर-प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल की स्थानीय इकाई के तत्वावधान में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ तहसीलदार अर्जुन चौहान व एडवोकेट शक्ति सिंघल ने संयुक्त रूप से रिबन काटकर किया। इस दौरान 54 रक्तदाताओं ने स्वैच्छिक रूप से जरूरतमंदों के लिए खूनदान किया।

शिविर में रक्तदान हेतु 66 लोग पहुंचे थे, परन्तु 12 लोग स्वास्थ्य कारणों के चलते रक्तदान नही कर पाए। वहीं, शिविर आयोजकों की ओर से मेडल पहनाकर रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया गया। सर्वोदय ब्लड बैंक शामली की टीम के द्वारा रक्त संग्रहण का कार्य किया गया, जिसमें सुपरवाइजर नूतन पाण्डेय, तकनीशियन आस्था, काजल, राशिद व आकाश आदि शामिल रहे। विदित रहे कि एडवोकेट शक्ति सिंघल 58 बार जरूरतमंदों के लिए रक्तदान कर चुके है। इस अवसर पर रोहित बजरंगी, गुरुदास रोहिला, आशीष नामदेव, डॉ. सौरभ गुजराल, साबिर अली, अजय कंसल, आशीष सैनी, प्रदीप गोयल, संजय राजवंशी, शुभम गोयल, नितिन जैन एवं हर्ष बंसल आदि का सराहनीय योगदान रहा।