यूनिवर्सिटी फायरिंग विवाद: अब दूसरे पक्ष ने पुलिस को दी शिकायत, 6 नामजद सहित अन्य पर मामला दर्ज

Kaithal News
Kaithal News: वारदात के बाद यूनिवर्सिटी के गेट पर खड़ी क्षतिग्रस्त गाड़ी

कैथल (सच कहूँ न्यूज)। Kaithal News: एनआईएलएलएम यूनिवर्सिटी में दो पक्षों में झगड़े के बाद गोलियां चलने के मामले में पुलिस ने बाता गांव के चार संदिग्धों को गिरफ्तार किया था। वहीं मामले में अब दूसरे पक्ष ने भी शिकायत दर्ज करवा दी है। जिसके आधार पर 6 नामजद सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपियों में ज्यादातर गांव क्योड़क के रहने वाले युवक हैं।

गांव बात्ता के सुधांशु ने सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 4 दिसंबर को दोपहर के समय वह अपने दोस्तों के साथ यूनिवर्सिटी में गया हुआ था। वहां पर आरोपी गौरव गुर्जर, हैप्पी, प्रिंस, गौरव कुमार, जॉनी, अंकित, सुमित व अन्य आरोपियों उन पर हमला कर दिया। आरोपियों ने रास्ता रोककर उन्हें लाठी-डंडों से पीटा और उनकी गाड़ी को भी तोड़ दिया। Kaithal News

सदर थाना के जांच अधिकारी बलजीत सिंह ने बताया कि इस संबंध में पुलिस के पास एक युवक की शिकायत आई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।
जानिए पूरा मामला

ये है पूरा मामला | Kaithal News

बता दें कि चार दिसंबर को कैथल की एनआईएलएलएम यूनिवर्सिटी के गेट पर फायरिंग हुई थी। कंधा टकराने पर हुए विवाद में फायरिंग के दौरान पांव में गोली लगने से छात्र घायल हो गया था। इस बारे में बीएससी स्पोर्ट द्वितीय वर्ष के छात्र नितिन निवासी क्योड़क ने शिकायत दर्ज कराई थी। स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट और क्योड़क पुलिस चौकी की संयुक्त टीम ने फायरिंग के आरोपियों कर्ण, अरुण, सुद्धांशु और हर्ष उर्फ हन्नी को गिरफ्तार कर लिया था। अब दूसरे पक्ष के खिलाफ केस दर्ज हुआ है।

यह भी पढ़ें:– गोकशी का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल, तमंचा व बाइक बरामद