Uttar Pradesh: मुरादाबाद में अज्ञात हमलावरों ने रिक्शा पर सवार मां-बेटी पर की फायरिंग

Rohtak News
Rohtak News: महिला पर तेजधार हथियार से हमला, केस दर्ज

Moradabad Firing News: मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश): उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में एक रिक्शा पर सवार मां-बेटी पर अज्ञात बाइक सवारों ने गोली चला दी, जिससे बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई, जबकि आस-पास खड़े कुछ लोगों को भी छर्रे लगे हैं। सभी घायलों को इलाज हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चिकित्सकों के अनुसार, सभी अब खतरे से बाहर हैं। Moradabad Firing News

घटना की पुष्टि करते हुए नगर पुलिस अधीक्षक (एसपी सिटी) रणविजय सिंह ने बताया कि थाना कटघर को सूचना मिली कि गुलाब बाड़ी क्षेत्र में रेलवे पुल के समीप फायरिंग की घटना हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस को जानकारी मिली कि एक रिक्शा में सवार मां-बेटी पर दो बाइक सवार युवकों ने फायरिंग की थी। घटना में बेटी को गोली लगी, जबकि आसपास खड़े कुछ राहगीरों को छर्रे लगे हैं।

प्राथमिक जांच में सामने आया है कि दो वर्ष पूर्व पीड़िता ने मूढ़ापांडे ब्लॉक के पूर्व ब्लॉक प्रमुख और गैंगस्टर ललित कौशिक के विरुद्ध दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था, जिसका न्यायालय में निर्णय शीघ्र आने वाला है। एसपी सिटी ने बताया कि पूछताछ के दौरान पीड़िता ने ललित कौशिक का नाम लिया है और यह भी बताया कि मुकदमे को लेकर दो युवकों ने समझौते का दबाव बनाया और धमकी भी दी। मामले में सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, और आगे की जांच प्रक्रिया जारी है।

घटना के एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, “मैं एक पेड़ के नीचे खड़ा था, तभी तेज रफ्तार में एक बाइक वहां से गुजरी। कुछ क्षण बाद धमाके की आवाज आई, जो टायर फटने जैसी लगी। लेकिन जैसे ही मैं देखने के लिए आगे बढ़ा, एक छर्रा मुझे भी लग गया, जिससे रक्तस्राव होने लगा।” प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पूरा घटनाक्रम मात्र एक मिनट के भीतर घटित हो गया। मौके पर त्वरित पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया और क्षेत्र की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी है। Moradabad Firing News

BSF: राजौरी सीमा पर संदिग्ध गतिविधि के बाद भारतीय सुरक्षा बल अलर्ट!