मुज्जफरनगर, अनु सैनी। उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। आने वाले दिनों में कभी भारी बारिश तो कभी हल्की फुहारें देखने को मिलेंगी। मौसम विभाग के अनुसार, 11 और 12 सितंबर को प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके बाद 15 सितंबर को भी पूर्वी यूपी में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। इस बीच, हल्की बारिश के बाद बढ़ी उमस लोगों को परेशान कर रही है।
बारिश के मौसम में दही और छाछ लेना चाहिए या नहीं, जानें एक्सपर्ट की राय
10 सितंबर का पूर्वानुमान
आज यानी 10 सितंबर को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। हालांकि, इस दिन किसी भी हिस्से में भारी बारिश का अलर्ट नहीं जारी किया गया है।
11 सितंबर का अलर्ट
11 सितंबर को भी पश्चिमी और पूर्वी यूपी में बारिश और गरज-चमक की संभावना है। इस दौरान पूर्वी यूपी के कुछ जिलों — गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी और आसपास के इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट है। वहीं, पश्चिमी यूपी में इस दिन भारी बारिश की संभावना नहीं है।
12 सितंबर का पूर्वानुमान
12 सितंबर को भी पूरे प्रदेश में कहीं-कहीं बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। इस दिन दोनों हिस्सों के उत्तरी क्षेत्रों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
13 और 14 सितंबर का मौसम
13 और 14 सितंबर को पश्चिमी व पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। इन दो दिनों में भारी बारिश की संभावना नहीं जताई गई है।
15 सितंबर का अलर्ट
15 सितंबर को पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों पर और पूर्वी यूपी में कई जगहों पर बारिश व गरज-चमक के आसार हैं। इस दौरान पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, जबकि पश्चिमी यूपी में कोई अलर्ट नहीं है।