Shahjahanpur Parshurampuri Update: यूपी का जलालाबाद अब ‘परशुरामपुरी’ नाम से जाना जाएगा, गृह मंत्रालय ने दी मंजूरी

Pakistan content ban India
Sanketik Photo

Shahjahanpur Parshurampuri Update: नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले का जलालाबाद अब “परशुरामपुरी” के नाम से जाना जाएगा। केंद्र सरकार ने इसके लिए औपचारिक मंजूरी प्रदान कर दी है। इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार के मुख्य सचिव को पत्र जारी किया है। Shahjahanpur news

बताया गया है कि 27 जून 2025 को उत्तर प्रदेश सरकार ने जलालाबाद का नाम बदलने का प्रस्ताव केंद्र को भेजा था। गृह मंत्रालय ने कहा है कि शहर का नाम “जलालाबाद” से बदलकर “परशुरामपुरी” करने में कोई आपत्ति नहीं है। साथ ही विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय से प्राप्त पत्र का हवाला देते हुए निर्देश दिए गए हैं कि नए नाम की वर्तनी देवनागरी (हिंदी), रोमन (अंग्रेज़ी) और अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में सुनिश्चित कर राजपत्र अधिसूचना जारी की जाए।

नाम परिवर्तन की इस प्रक्रिया को लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताया। उन्होंने कहा कि यह निर्णय संपूर्ण सनातन समाज के लिए गर्व का क्षण है और इससे जनमानस की आस्था को सम्मान मिला है। उन्होंने भगवान परशुराम को नमन करते हुए लिखा कि उनकी कृपा से ही इस कार्य को संपन्न करने का अवसर प्राप्त हुआ है और आशा है कि उनकी कृपा दृष्टि समाज एवं राष्ट्र पर सदैव बनी रहे। Shahjahanpur news

CM Rekha Gupta Attack: सीएम रेखा गुप्ता पर हमला करने वाला निकला ये शख्स!