Petrol Diesel Price: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आया अपडेट, जानें आपके शहर के रेट

Petrol Diesel Price
Petrol Diesel Price: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आया अपडेट, जानें आपके शहर के रेट

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। Petrol Diesel Price: अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में तेजी जारी रहने के बावजूद घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल के दाम में आज कोई बदलाव नहीं हुआ, जिससे दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर पर पड़े रहे। तेल विपणन करने वाली प्रमुख कंपनी हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कापोर्रेशन की वेबसाइट पर जारी दरों के अनुसार, देश में आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

दिल्ली में इनकी कीमतों के यथावत रहने के साथ ही मुंबई में पेट्रोल 104.21 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 92.15 रुपये प्रति लीटर पर रहा। वैश्विक स्तर पर सप्ताहांत पर अमेरिकी क्रूड 0.25 प्रतिशत बढ़कर 85.36 डॉलर प्रति बैरल पर और लंदन ब्रेंट क्रूड 0.31 प्रतिशत की तेजी के साथ 89.20 डॉलर प्रति बैरल पर रहा।

देश के चार महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमत इस प्रकार रही

महानगर……………….पेट्रोल………………डीजल ( रुपये प्रति लीटर)
दिल्ली ………………..94.72……………….87.62
मुंबई …………………104.21…………….. 92.15
चेन्नई………………..100.75……………….92.34
कोलकाता…………..103.94……………….90.76

शेयर बाजार में गिरावट जारी | Petrol Diesel Price

विश्व बाजार के कमजोर रुझान के बीच स्थानीय स्तर पर रियल्टी, आॅटो, एफएमसीजी और सर्विसेज समेत आठ समूहों में हुई बिकवाली से शेयर बाजार का फिसलना आज लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 27.09 अंक की गिरावट के साथ 73,876.82 अंक रह गया। साथ ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 18.65 अंक फिसलकर 22,434.65 अंक पर बंद हुआ। हालांकि बीएसई की दिग्गज कंपनियों के विपरीत मझौली और छोटी कंपनियों में आज लगातार दूसरे दिन भी जबरदस्त तेजी रही, जिससे मिडकैप 0.61 प्रतिशत उछलकर 40,670.70 और स्मॉलकैप 1.18 प्रतिशत की छलांग लगाकर 45,556.08 अंक हो गया।

इस दौरान बीएसई में कुल 3965 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2798 में तेजी जबकि 1054 में गिरावट रही वहीं 113 में कोई बदलाव नहीं हुआ। निफ्टी की 30 कंपनियों में बिकवाली जबकि 20 में लिवली हुई। बीएसई के आठ समूहों पर बिकवाली का दबाव रहा। इससे रियल्टी 2.45, सीडी 0.13, एफएमसीजी 0.27, हेल्थकेयर 0.10, आॅटो 0.37, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.23, धातु 0.05 और सर्विसेज समूह के शेयर 0.11 प्रतिशत गिर गए। वहीं, वित्तीय सेवाएं 0.45, इंडस्ट्रियल्स 0.48, आईटी 0.78, यूटिलिटीज 1.45, तेल एवं गैस 0.43, पावर 1.20 और टेक समूह 0.73 प्रतिशत मजबूत रहा। विदेशी बाजारों में गिरावट का रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.40, जापान का निक्केई 0.97, हांगकांग का हैंगसेंग 1.22, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.68 और चीन का शंघाई कम्पोजिट 0.18 प्रतिशत लुढ़क गया। वहीं, जर्मनी के डैक्स में 0.32 प्रतिशत की गिरावट रही। Stock Market

कारोबार की शुरूआत में सेंसेक्स 147 अंक टूटकर 73,757.23 अंक पर खुला और बिकवाली के दबाव में थोड़ी देर बाद ही 73,540.2 अंक के निचले स्तर तक लुढ़क गया। वहीं, लिवली होने से दोपहर बाद यह 74,151.21 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंचा। अंत में पिछले दिवस के 73,903.91 अंक के मुकाबले 0.04 प्रतिशत उतरकर 73,876.82 अंक रह गया। इसी तरह निफ्टी भी 68 अंक की गिरावट के साथ 22,385.70 अंक पर खुला और सत्र के दौरान 22,346.50 अंक के निचले जबकि 22,521.10 अंक के उच्चतम स्तर पर रहा। अंत में पिछले सत्र के 22,453.30 अंक की तुलना में 0.08 प्रतिशत फिसलकर 22,434.65 अंक पर बंद हुआ।

इस दौरान सेंसेक्स की नुकसान उठाने वाली प्रमुख कंपनियों में नेस्ले इंडिया 2.62, कोटक बैंक 1.43, जेएसडब्ल्यू स्टील 1.35, टाइटन 1.16, बजाज फिन सर्व 1.08, इंडसइंड बैंक 0.98, रिलायंस 0.97, मारुति 0.87, हिंदुस्तान यूनिलीवर 0.86, टाटा स्टील 0.64, एलटी 0.64, आईसीआईआई बैंक 0.39, अल्ट्रासिमको 0.34, सन फार्मा 0.20, इंफोसिस 0.17 और आईटीसी 0.12 प्रतिशत शामिल रही। वहीं, एनटीपीसी 1.97, टीसीएस 1.67, टेक महिंद्रा 1.56, एक्सिस बैंक 1.51, भारती एयरटेल 1.41, बजाज फाइनेंस 1.38, महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.67, एचसीएल टेक 0.48, पावरग्रिड 0.48, एसबीआई 0.47, टाटा मोटर्स 0.47, विप्रो 0.45, एचडीएफसी बैंक 0.18 और एशियन पेंट के शेयर 0.01 प्रतिशत लाभ में रहे। Petrol Diesel Price

यह भी पढ़ें:– लहसुन की क्यारियों में उगा रखी थी अफीम, पकड़ा गया