ऊँचागांव सहकारी समिति पर यूरिया वितरण के दौरान हंगामा

Kairana News
Kairana News: ऊँचागांव सहकारी समिति पर यूरिया वितरण के दौरान हंगामा

समिति पर एक माह पश्चात यूरिया पहुंचने की सूचना पर उमड़ पड़ी किसानों की भीड़

:-मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे किसानों को समझा-बुझाकर किया शांत

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: ऊँचागांव सहकारी समिति पर यूरिया खाद वितरण के दौरान किसानों ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान पुलिस बल को मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभालना पड़ा। समिति पर करीब एक माह बाद किसानों को यूरिया उपलब्ध हुआ है। Kairana News

मंगलवार को क्षेत्र के ऊँचागांव में स्थित बहुद्देश्यीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति(बी-पैक्स) में यूरिया वितरण का कार्य किया जा रहा था। यूरिया उपलब्ध होने की जानकारी मिलने पर आसपास के गांवों से सैंकड़ों किसान ट्रैक्टर व बुग्गी आदि साधन लेकर समिति पर पहुंच गए। यूरिया प्राप्त करने की आपाधापी में अव्यवस्था की स्थिति पैदा हो गई, जिस पर किसानों ने हंगामा शुरू कर दिया। Kairana News

हंगामा बढ़ता देख समिति के कर्मचारियों के हाथ-पांव फूल गए। उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी, जिस पर तीतरवाड़ा चौकी प्रभारी एसआई राकेश कुमार गौतम पुलिस बल के साथ में मौके पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने स्थिति को संभालते हुए हंगामा कर रहे किसानों को समझा-बुझाकर शांत किया। बाद में पुलिस ने लाइन लगवाकर किसानों को यूरिया वितरित कराया। गांव भूरा में भी यूरिया वितरण के दौरान किसानों की भारी भीड़ नजर आई। विदित रहे कि विगत गुरुवार को ब्लॉक क्षेत्र के गांव शेखूपुरा में स्थित समिति पर यूरिया वितरण के दौरान किसानों के दो गुटों में हिंसक झड़प हो चुकी है। Kairana News

वहीं, ऊँचागांव समिति पर सम्बद्ध सचिव सरिता कश्यप ने बताया कि करीब एक माह बाद 500 बैग यूरिया उपलब्ध हुआ है, जिसमें से मंगलवार को लगभग 150 किसानों को यूरिया वितरित किया गया है। पुलिस की मौजूदगी में यूरिया वितरित कराया गया है। उधर, तीतरवाड़ा चौकी प्रभारी ने बताया कि किसानों के हंगामे की सूचना पर पुलिस टीम के साथ में वह मौके पर पहुंचे थे। किसानों को समझा-बुझाकर शांतिपूर्ण तरीके से यूरिया वितरित कराया गया है।

यह भी पढ़ें:– फतेहाबाद में ऑनलाइन ट्रेडिंग के झांसे में फंसाकर करोड़ों ठगने वाले गिरोह का पर्दाफाश, चार दबोचे