America: ट्रम्प ने भारतवासियों को दे दी खुशखबरी, जानिये…

Washington
Washington: ट्रम्प ने भारतवासियों को दे दी खुशखबरी, जानिये...

वाशिंगटन (एजेंसी)। Washington: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि अमेरिका, भारत के साथ नये व्यापार समझौते के काफी करीब है। ट्रम्प ने यहां भारत में अमेरिका के राजदूत पद पर नियुक्त हुए सर्जियो गोर के शपथ ग्रहण समारोह के मौके पर अपने ओवल कार्यालय में संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि यह एक निष्पक्ष व्यापार समझौता होगा और पुराने समझौते से बिल्कुल अलग होगा।

उल्लेखनीय है कि अमेरिका ने इस साल अगस्त से भारतीय उत्पादों पर 50 प्रतिशत आयात शुल्क लगाया है। इसमें 25 प्रतिशत रूस से तेल आयात करने और शेष 25 प्रतिशत भारत में अमेरिकी उत्पादों पर आयात शुल्क की ऊंची दरों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई के तौर पर लगाया गया है। America

यह भी पढ़ें:– जिले में पड़ोसी राज्यों से आ रहा धान, रोकने के लिए एसडीएम ने किया नाकों और राइस मिल का निरीक्षण