आगामी दिनों में आमजन की पॉकेट पर दिखाई देगा महंगाई का असर
- हरा मटर, नींबू, अदरक ने 100 रुपए किलो का आंकड़ा किया पार, प्याज व आलू 120 रुपए 5 किलो
पटियाला (सच कहूँ/नरेन्द्र सिंह बठोई)। Patiala News: आने वाले दिनों में गरीब की थाली का बजट हिलने वाला है। अब आम आदमी को दो वक्त की रोटी के लिए जेब थोड़ी और ढीली करनी पड़ सकती है। जी हाँ, बात हो रही है रोजमर्रा के जीवन में इस्तेमाल होने वाली सब्जियों के बढ़ते दामों की। कुछ दिनों तक सब्जियों के दाम सामान्य रहने के बाद अब धीरे-धीरे उनमें बढ़ोतरी देखी जा रही है, जिससे आम आदमी को सब्जी खरीदते समय सोच-विचार कर खर्च करना पड़ सकता है। वीरवार को जब पटियाला की सब्जी मंडी का दौरा किया गया तो यह देखने को मिला कि बढ़ते दामों के कारण मंडी में ग्राहकों की संख्या पहले से काफी कम थी।
इक्का-दुक्का दुकानों पर ही कुछ ग्राहक नजर आए। सब्जी विक्रेताओं में इस बात की निराशा साफ झलक रही थी। जब उनसे दामों के बारे में बात की गई तो उन्होंने बताया कि प्याज 120 रुपए के 5 किलो, आलू भी 120 रुपए के 5 किलो, नया आलू 40 रुपए किलो के हिसाब से बिक रहा है। इसके अलावा हरा मटर 140 रुपए किलो, गाजर 60 रुपए किलो, गोभी 40 रुपए किलो, शिमला मिर्च 60 रुपए किलो, नींबू 100 रुपए किलो, अदरक 110 रुपए किलो, हरी मिर्च 60 रुपए किलो, टमाटर 60 रुपए किलो, खीरा 40 रुपए किलो बिक रहा है। बाकी सब्जियां भी 30 से 40 रुपए किलो के बीच बिक रही हैं। इन विके्रताओं ने बताया कि जब तक नई फसलें मंडी में नहीं आ जातीं, तब तक दाम और भी बढ़ सकते हैं। Patiala News
हालांकि प्याज का दाम इस बार स्थिर रहा है, नहीं तो दीपावली के आसपास प्याज 100 रुपए किलो तक पहुंच जाता था। टमाटर के दाम भी कुछ दिन पहले तक सामान्य थे, लेकिन अब यह 60 रुपए किलो तक पहुंच चुका है और आगे और बढ़ने की संभावना है।
वहीं सब्जी खरीदने आए दरबारा सिंह, भगवंत सिंह, हाकम सिंह, परगट सिंह आदि ने बताया कि पहले दाम ठीक थे, लेकिन अब लगातार बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहले हम ज्यादा मात्रा में सब्जी ले जाते थे, अब केवल जरूरत के हिसाब से ही खरीदते हैं। उन्होंने सरकार से मांग की कि आम जनता को ध्यान में रखते हुए रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुओं के दामों को स्थिर रखा जाए ताकि आम व्यक्ति की रसोई का बजट न बिगड़े और हर कोई अपने परिवार का पालन-पोषण ठीक से कर सके।
सब्जी मंडी में न दिखा कूड़ा और न ही बेसहारा पशु
जब सब्जी मंडी के उस हिस्से का दौरा किया गया जहाँ पहले हमेशा कूड़े के ढेर लगे रहते थे और बेसहारा पशु मुंह मारते दिखाई देते थे, तो देखा गया कि इस बार नगर निगम के कर्मचारियों ने उस जगह को पूरी तरह साफ रखा था। मंडी में न तो कहीं कूड़ा था और न ही कोई बेसहारा पशु नजर आया। इस सफाई व्यवस्था की सराहना ग्राहकों और सब्जी विके्रताओं ने की। Patiala News
यह भी पढ़ें:– एसडीएम काहलों ने सफाई व ट्रैफिक व्यवस्था का किया औचक निरीक्षण















