झज्जर और बहादुरगढ़ कंटेनमेंट एरिया घोषित (Corona positive)
-
जिलाधीश ने कहा कि प्रशासन के सहयोगी बनें आमजन
झज्जर (सच कहूँ न्यूज)। कोविड-19 वैश्विक महामारी से निपटने के लिए सरकार व प्रशासन पूरी तरह से सजग हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से ग्राउंड लेवल पर की जा रही स्वास्थ्य जांच में झज्जर जिला के शहरी क्षेत्र में सब्जी विक्रेता युवक और बहादुरगढ़ शहर में एक फार्मासिस्ट कोरोना टेस्ट प्रारंभिक जांच में पॉजीटिव मिला है। ऐसे में जिले में दो कोरोना पोजिटिव केस सामने आने पर कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए जिला प्रशासन की ओर से उक्त दोनों व्यक्तियों के रिहायशी क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया है।
जिलाधीश जितेंद्र कुमार ने बताया कि झज्जर शहर के लाल खानिया मौहल्ले वार्ड नंबर-13 निवासी युवक झज्जर सब्जी मंडी में सब्जी बेचता है। (Corona positive) उसके कोरोना पॉजीटिव पाए जाने पर उक्त मोहल्ले सहित पूरे वार्ड नंबर 13 व उसकी आवागमन गतिविधि से जुड़े वार्ड नंबर 9 के हरिपुरा मौहल्ले सहित बहादुरगढ़ शहर में वार्ड-11 स्थित विवेकानंद नगर निवासी दिल्ली के निजी अस्पताल में कार्यरत फार्मासिस्ट का टेस्ट कोरोना पोजिटिव मिलने पर वार्ड-11 को भी कंटेनमेंट एरिया घोषित किया है।
गौरतलब है कि झज्जर जिले में अभी तक कोरोना का कोई केस नहीं था, किन्तु हाल ही में स्वास्थ्य विभाग की ओर से चलाए जा रहे जांच अभियान में झज्जर के सब्जी विक्रेता युवक का तथा बहादुरगढ़ के विवेकानंद नगर निवासी फार्मासिस्ट का कोरोना टेस्ट लिया गया तो देर रात आई रिपोर्ट के आधार पर दोनों के कोरोना पोजिटिव होने की पुष्टि हुई है। कोरोना पोजिटिव होने की सूचना पर प्रशासन की ओर से दोनों को रोहतक पीजीआईएमएस में भर्ती कराया गया है।
कंटेनमेंट एरिया में आवागमन पर प्रतिबंध
- जिलाधीश ने बताया कि कंटेनमेंट एरिया में लोगों के आने-जाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा।
- इस व्यवस्था को कायम रखने के लिए पर्याप्त पुलिस नाके स्थापित करवाए जा रहे हैं।
- इस क्षेत्र के निवासियों के लिए आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति व्यवस्थित ढंग से ही होगी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।















