Venkatesh Prasad Biography: इस भारतीय तेज गेंदबाज ने कर दी थी पाकिस्तानी कप्तान की बोलती बंद

Venkatesh Prasad Biography
Venkatesh Prasad Biography: इस भारतीय तेज गेंदबाज ने कर दी थी पाकिस्तानी कप्तान की बोलती बंद

Venkatesh Prasad Biography Hindi: नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले क्रिकेट मैचों को सिर्फ खेल नहीं, बल्कि जुनून की तरह देखा जाता है। इन मुकाबलों में हर रन, हर विकेट और हर पल रोमांच से भरा होता है। ऐसे ही एक ऐतिहासिक क्षण में वेंकटेश प्रसाद ने अपनी गेंदबाजी से भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के दिल जीत लिए थे। Venkatesh Prasad Biography

1996 विश्व कप: जब वेंकटेश प्रसाद ने बदल दिया मैच का रुख

1996 क्रिकेट विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने थे। यह मुकाबला बेंगलुरु में खेला गया था और दर्शकों का उत्साह चरम पर था। पाकिस्तान की पारी के दौरान कप्तान आमिर सोहेल ने वेंकटेश प्रसाद की गेंद पर चौका मारा और आक्रामक इशारे से उन्हें चिढ़ाने की कोशिश की। मगर अगली ही गेंद पर प्रसाद ने सोहेल को बोल्ड कर दिया। यह पल भारतीय क्रिकेट इतिहास में एक गर्वपूर्ण और यादगार क्षण बन गया। इस मैच में वेंकटेश प्रसाद ने 10 ओवर में 45 रन देकर 3 विकेट चटकाए और भारत को सेमीफाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

वेंकटेश प्रसाद का क्रिकेट सफर | Venkatesh Prasad Biography

वेंकटेश प्रसाद का जन्म 5 अगस्त 1969 को बेंगलुरु में हुआ था। उन्होंने 1994 में 25 वर्ष की उम्र में भारतीय टीम के लिए पदार्पण किया। तेज गेंदबाजी में वह जवागल श्रीनाथ और अनिल कुंबले के साथ भारत की ताकत माने जाते थे।

टेस्ट मैच: 33 मुकाबले, 96 विकेट

वनडे मुकाबले: 161 मैच, 196 विकेट

प्रसाद की गेंदबाजी में स्विंग, लाइन-लेंथ और संयम का अद्भुत मिश्रण था, जिसने उन्हें बल्लेबाजों के लिए चुनौतीपूर्ण बना दिया।

संन्यास के बाद का योगदान | Venkatesh Prasad Biography

वेंकटेश प्रसाद ने 2005 में क्रिकेट से संन्यास लिया। इसके बाद उन्होंने कोच और कमेंटेटर के रूप में अपने अनुभव से भारतीय क्रिकेट को दिशा दी।

2006: अंडर-19 विश्व कप में भारतीय टीम के कोच

2007: टी20 विश्व कप विजेता भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच

आईपीएल: आरसीबी और पंजाब की टीमों के साथ कोचिंग भूमिका में जुड़े