Vice President Election: इस दिन होगा उप राष्ट्रपति का चुनाव! धनखड़ के इस्तीफा देने के बाद हो रहे हैं चुनाव

Vice President Election
Vice President Election: इस दिन होगा उप राष्ट्रपति का चुनाव! धनखड़ के इस्तीफा देने के बाद हो रहे हैं चुनाव

Vice President Election:  नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने रविवार को यहां पार्टी संसदीय बोर्ड की बैठक बुलाई है जिसमें उप राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नाम पर मुहर लग सकती है। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ संगठन महासचिव बी एल संतोष समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने उप राष्ट्रपति के चुनाव के लिए उम्मीदवार के चयन की जिम्मेदारी मोदी और नड्डा को दी हुई है।

इस बैठक में यदि उम्मीदवार के नाम पर सहमति बन जाती है, तो इसकी जानकारी राजग के अन्य दलों को भी दी जायेगी। गौरतलब है कि उप राष्ट्रपति के चुनाव के लिए नामांकन पत्र 21 अगस्त तक दाखिल किये जा सकते हैं। आवश्यकता पड़ने पर मतदान नौ सितंबर को होगा और उसी दिन नतीजा घोषित कर दिया जायेगा। उल्लेखनीय है कि उप राष्ट्रपति के चुनाव के लिए लोक सभा और राज्य सभा के सदस्य मतदान करते हैं। यह चुनाव जगदीप धनखड़ के 21 जुलाई को स्वास्थ्य कारणों से अचानक उप राष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के कारण कराया जा रहा है।