चीन में फिर लगा लॉकडाउन, तबाह कर देगी अर्थव्यवस्था!

Corona in Sirsa sachkahoon

बीजिंग (एजेंसी)। चीन के कई प्रांतों में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के प्रकोप के कारण लगाये गये सख्त लॉकडाउन के बीच वहां के लोगों द्वारा गाया जा रहा भारतीय गायक एवं संगीतकार बाप्पी लाहिरी का प्रसिद्ध गाना ‘जिमी जिमी, आजा आजा’ का वीड़ियों इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार चीन में कोविड के सख़्त लॉकडाउन का सामना कर रहे लोग मशहूर गायक बप्पी लाहिड़ी का गाना ‘जिमी जिमी, आजा आजा’ जरिए अपने गुस्से का इजहार कर रहे हैं।

क्या है माजरा

भारत में 1982 में रिलीज हुई हिन्दी फिल्म डिस्को डांसर का ये गाना चीन की सरकार की कोविड-19 को लेकर सख्त नीति के विरोध का प्रमुख माध्यम बनता जा रहा है। रिपोर्ट के अनुसार चीन में टिक टॉक को डूयिन के साथ नाम से जाना जाता है। डूयिन पर बप्पी लाहिड़ी का कंपोज किया और पार्वती खान का गाया गाना चीनी भाषा मैंडेरिन में ‘जे मी, जे मी’ की तर्ज़ पर वायरल है। जे मी जे मी का मैंडेरिन में अर्थ है ‘गिव मी राइस’ यानी मुझे चावल दो। इस गाने के साथ वायरल वीडियो में कोविड लॉकडाउन के कारण लोगों को खाने-पीने के आश्वयक वस्तुओं की कमी को खाली बर्तनों के जरिए दिखाया गया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here