विधानसभा विषय समिति ने बीपीएस मेडिकल कॉलेज खानपुर का किया दौरा, खामियों को दूर करने के दिए निर्देश

Kharkhoda News
Kharkhoda News: विधानसभा विषय समिति ने बीपीएस मेडिकल कॉलेज खानपुर का किया दौरा, खामियों को दूर करने के दिए निर्देश

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। Kharkhoda News: हरियाणा विधानसभा की स्वास्थ्य एवं शिक्षा विषय समिति ने गुरुवार को बीपीएस महिला मेडिकल कॉलेज खानपुर का निरीक्षण किया। समिति के चेयरमैन रामकुमार कश्यप के नेतृत्व में सदस्यों ने संस्थान के अधिकारियों के साथ बैठक की तथा विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई और सुधार के लिए निर्देश जारी किए गए। Kharkhoda News

प्रात: 11 बजे पीजीआई परिसर में पहुंची समिति ने कॉन्फ्रेंस हॉल में अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में मरीजों एवं विद्यार्थियों को प्रदान की जा रही सभी सुविधाओं की समीक्षा की गई। पीजीआई के निदेशक डॉ. जेसी दुरेजा ने समिति के समक्ष संस्थान की पूरी रूपरेखा प्रस्तुत की। चर्चा के दौरान सेंट्रल एसी व्यवस्था को लेकर समिति सदस्यों ने सवाल उठाए। निदेशक ने स्पष्ट किया कि बेसमेंट में स्थित होने के कारण सेंट्रल एसी प्रभावी रूप से कार्य नहीं कर पा रहा है, जिसके चलते अस्थायी एसी की व्यवस्था की गई है। चेयरमैन रामकुमार कश्यप ने सदस्यों की सहमति से इसकी जांच के आदेश दिए तथा छह माह के भीतर पूर्ण व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

समिति ने ओपीडी काउंटर, ऑपरेशन थिएटर, लैब, क्लासरूम एवं अन्य सुविधाओं का अवलोकन किया। कार्डियो एवं न्यूरो सर्जन पदों की रिक्तता पर रिपोर्ट मांगी गई। निदेशक ने बताया कि बार-बार विज्ञापनों के बावजूद योग्य चिकित्सकों की कमी बनी हुई है, जिससे मरीजों को रोहतक रेफर करना पड़ रहा है। हालांकि, रेफरल दर काफी कम है। इसके अलावा, बिजली की समस्या (अंडरग्राउंड तारों में शॉर्ट सर्किट), सडक़, स्टॉर्म वॉटर ड्रेनेज एवं अन्य रखरखाव मुद्दों पर भी चर्चा हुई। समिति अध्यक्ष एवं सदस्यों ने रोहतक मेडिकल कॉलेज की तर्ज पर यहां इंजीनियरिंग विंग स्थापित करने का सुझाव दिया। मेडिकल एजुकेशन विभाग के निदेशक यशेंद्र सिंह ने बताया कि सभी मेडिकल कॉलेजों में इंजीनियरिंग विंग गठित करने हेतु पीडब्ल्यूडी विभाग से बातचीत चल रही है तथा शीघ्र ही इसका समाधान हो जाएगा। इंजीनियरिंग अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए कॉलेज परिसर में ही आवास उपलब्ध करवाए जाएंगे।

निदेशक ने संस्थान ने बताया कि वर्तमान में दैनिक ओपीडी 2300 मरीजों को पार कर चुकी है तथा आईपीडी में 80 तक पहुंच गई है। इस वर्ष 17,200 सर्जरी एवं 3,500 डिलीवरी हो चुकी हैं। एक्स-रे सहित सभी जांच सुविधाएं उपलब्ध हैं तथा प्रतिदिन 30 एमआरआई हो रही हैं। 90 प्रतिशत दवाएं संस्थान में उपलब्ध हैं। Kharkhoda News

समिति ने बिजली, सीवर, स्टॉर्म वॉटर, स्टाफ क्वार्टरों में सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं के लिए एक सप्ताह से छह माह तक की समयसीमा निर्धारित की। साथ ही, गोहाना से गन्नौर होते हुए खानपुर कलां मार्ग को शीघ्र निर्माण पूरा करने के निर्देश पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को दिए गए।

इस मौके पर समिति के सदस्य विधायक इंदुराज नरवाल, विधायक रेनू बाला, विधायक रणधीर पनिहार, विधायक देवेंद्र चतुर्भुज अत्री, विधायक कृष्ण कुमार, विधायक हरिंदर सिंह, विधायक बलराम डांगी, विधायक देवेंद्र हंस, हरियाणा विधानसभा के अतिरिक्त सचिव नरीन दत्त, चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग के निदेशक यशेन्द्र सिंह, अतिरिक्त निदेशक विजय मलिक, एसडीएम गोहाना अंजलि श्रोत्रिय तथा नगराधीश डॉ० अनमोल सहित संबंधित सभी अधिकारी मौजूद रहे। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– रीको एवं एनबीसीसी के मध्य राजस्थान मण्डपम एवं एलाइड परियोजनाओं पर हुआ एमओयू