कैराना की विधि ने सीए बनकर लिखी सफलता की ‘इबारत’

Kairana News
Kairana News : कैराना की विधि ने सीए बनकर लिखी सफलता की 'इबारत'

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। Kairana News: कैराना की छात्रा विधि जैन ने चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (सीए) की फाइनल परीक्षा पास करके अपने हुनर का परचम लहराया है। बेटी की उपलब्धि से परिवार व रिश्तेदारों में खुशी का माहौल व्याप्त है। कस्बे के वार्ड संख्या-15 में स्थित मोहल्ला सरावज्ञान निवासी अतुल जैन की पुत्री विधि जैन ने सीए की फाइनल परीक्षा पास की है। उसने पानीपत के द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की पानीपत शाखा से सीए की पढ़ाई करते हुए यह मुकाम हासिल किया है। Kairana News

विधि की सफलता से परिवार की खुशी का ठिकाना नही है। छात्रा ने कठिन परिश्रम से कामयाबी की नई इबारत लिखी है। विधि जैन ने बताया कि उनके पिता साबुन व सर्फ का होलसेल का कारोबार करते है। मां श्वेता जैन हाउस वाइफ हैं। परिवार में कोई सीए नहीं था। बचपन से ही सीए बनने की ठान रखी थी। वह सपना आज पूरा हो गया है। इसके लिए रोजाना 8 से 10 घंटे पढ़ाई की है। सोशल मीडिया अकाउंट्स डिलीट कर दिए थे। फ्रेंड्स से दूरी बना ली थी। सीए की फाइनल परीक्षा में 600 में से 391 अंक हासिल किए है। वहीं, वार्ड संख्या-15 के सभासद शगुन मित्तल एडवोकेट समेत अनेकों लोगो ने विधि के सीए बनने पर शुभकामनाएं ज्ञापित की है। Kairana News

यह भी पढ़ें:– पट्टी जाटान की राजस्व सम्पदा में 5 एकड़ पर अवैध कालोनी को किया ध्वस्त

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here