Bribe: सिंचाई के लिए पानी अलॉट करने के बदले 20,000 रुपये रिश्वत लेने वाला नहरी पटवारी विजिलेंस ब्यूरो द्वारा रंगे हाथों काबू

Amritsar News
Amritsar News: रिश्वत लेने के आरोप में दो पुलिस कर्मचारी गिरफ्तार

संगरूर (सच कहूँ/नरेश कुमार)। Bribe: पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ जारी अपनी मुहिम के दौरान आज जिलेदारी शाखा, गांव लाडबंजारा, जिला संगरूर में तैनात नहरी पटवारी करमजीत सिंह को 20,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया है। Sangrur News

इस संबंध में जानकारी देते हुए राज्य विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त आरोपी को जिला संगरूर के गांव छाहड के निवासी दर्शन सिंह द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने आगे बताया कि शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो के पास पहुंचकर बताया कि उसके पास 25 एकड़ जमीन है, जिसमें से साढ़े 8 एकड़ जमीन के लिए सिंचाई के लिए पहले ही नहरी पानी अलॉट है, और बाकी जमीन के लिए सिंचाई हेतु नहरी पानी अलॉट करने के बदले उक्त पटवारी करमजीत सिंह उससे 2,600 रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से रिश्वत मांग रहा है। Sangrur News

प्रवक्ता ने बताया कि इस शिकायत की प्रारंभिक जांच के बाद विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाया, जिसके दौरान उक्त पटवारी करमजीत सिंह को दो सरकारी गवाहों की उपस्थिति में 20,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू कर लिया गया।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में आरोपी पटवारी के खिलाफ विजिलेंस ब्यूरो के थाना पटियाला रेंज में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की आगे की जांच जारी है। Sangrur News

यह भी पढ़ें:– World Rabies Day: विश्व रेबीज दिवस पर लगाए गए एंटी रेबीज टीके

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here