युवा मोबाइल से ध्यान हटाकर किताबों से जुड़ें: विधायक लखबीर
फतेहगढ़ साहिब (सच कहूँ/अनिल लुटावा)। Badauchhi Kalan News: विधायक लखबीर सिंह राय ने हल्का फतेहगढ़ साहिब के गांव बधौछी कलां में एक नई और आधुनिक लाइब्रेरी का उद्घाटन किया। लगभग 10.60 लाख की लागत से निर्मित यह लाइब्रेरी न केवल सुंदर वास्तुशिल्प का उदाहरण है, बल्कि युवाओं के लिए अध्ययन का प्रेरणादायक केंद्र भी बनेगी। उद्घाटन के पश्चात पत्रकारों से बातचीत करते हुए विधायक राय ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार गांवों के समग्र विकास के लिए युद्धस्तर पर कार्य कर रही है। Fatehgarh Sahib News
इसी क्रम में बधौछी कलां में यह लाइब्रेरी स्थापित की गई है, जो ग्रामीण युवाओं को एक शांत, सुसज्जित और अध्ययन के अनुकूल वातावरण प्रदान करेगी। विधायक ने कहा कि आज के समय में युवाओं का ध्यान मोबाइल और सोशल मीडिया की ओर अधिक है, जिसे पढ़ाई की ओर लौटाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि ऐसी लाइब्रेरी में बैठकर पढ़ना निश्चित रूप से एक आनंददायक और ज्ञानवर्धक अनुभव होगा। उन्होंने यह भी बताया कि इससे पहले नजदीकी गांव रुड़की में भी एक शानदार लाइब्रेरी खोली जा चुकी है, जिससे युवाओं को लाभ मिल रहा है।
विधायक ने कहा कि पंजाब सरकार जनता से किए गए वादों को एक-एक करके पूरा कर रही है। जहां बुनियादी सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं, वहीं विकास कार्यों के माध्यम से हल्के की तस्वीर भी बदली जा रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जो कार्य अभी शेष हैं, उन्हें भी शीघ्र पूरा किया जाएगा। इस अवसर पर गांव के सरपंच तजिन्द्र सिंह ने विधायक राय को सम्मानित किया। Fatehgarh Sahib News
यह भी पढ़ें:– तौल में गड़बड़ी का आरोप, सात फर्मों पर ठोका जुर्माना















