जुआ खेलने से मना करने पर ग्रामीण को मारपीट कर किया घायल, जांच में जुटी पुलिस

Syana News
जुआ खेलने से मना करने पर ग्रामीण को मारपीट कर किया घायल, जांच में जुटी पुलिस

बुलन्दशहर/स्याना (सच कहूँ न्यूज)। कोतवाली (Kotwali) क्षेत्र के ग्राम बड्ढ़ा वाजिदपुर निवासी पन्नालाल ने कोतवाली में तहरीर देकर जुआ खेलने से मना करने पर गांव के ही दो लोगों के दूध मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाया है। कोतवाली पुलिस ने तहसील के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। तहरीर के अनुसार सोमवार की रात्रि पीड़ित अपने घर पर सोने के लिए जा रहा था। उसी दौरान गांव के दो लोगों ने रास्ते में पीड़ित को रोक लिया। बताया कि उक्त लोग पीड़ित से ताश के पत्तों से जुआ खेलने के लिए कहने लगे। Syana News

पीड़ित ने जुआ खेलने से मना कर दिया। जिसके बाद उक्त दोनों लोगों ने मारपीट कर घायल करते हुए पन्नालाल की जेब में रखे सात हजार रुपए भी निकाल लिए। आरोप है कि मंगलवार की सुबह दोनों लोग पीड़ित के घर पहुंचे। जहां फिर दोनों ने पीड़ित के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। कोतवाली पुलिस ने घायल का उपचार कराने के बाद तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। Syana News

यह भी पढ़ें:– केसरीसिंहपुर में झोलाछाप डॉक्टर पर छापा, केस दर्ज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here