बुच्चाखेड़ी में महिला की चाकुओं से गोदकर हत्या, सनसनी

Kairana News
गांव बुच्चाखेड़ी में एक महिला की चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई।

घर के आंगन में जमीन पर पड़ा मिला महिला का खून से लथपथ शव

  • पति समेत कई लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही पुलिस | Kairana News

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। गांव बुच्चाखेड़ी में एक महिला की चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई। मंगलवार सुबह महिला का खून से लथपथ शव घर के आंगन में जमीन पर पड़ा हुआ मिला। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज करने के साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, पुलिस मृतक महिला के पति समेत कई लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। दिन निकलते ही महिला के मर्डर की सूचना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। एतिहातन गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है। Kairana News

मंगलवार को कोतवाली क्षेत्र के गांव बुच्चाखेड़ी में बाला उर्फ बाल्लो(40) पत्नी रामपाल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला का खून से लथपथ शव घर के आंगन में बिछी चारपाई के निकट जमीन पर पड़ा हुआ मिला। महिला की कमर व छाती पर चाकू अथवा किसी नुकीले हथियार से प्रहार किए गए थे। प्रातः करीब पांच बजे ग्राम प्रधान पति ने घटना की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम पर दी। सूचना पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विपिन मौर्य पुलिस टीम के साथ में मौके पर पहुंचे तथा घटना की जानकारी हासिल की। पुलिस ने पंचनामा भरने के बाद महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतक महिला के पति ने अज्ञात के विरुद्ध घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है। वहीं, संवेदनशीलता के चलते गांव में एतिहातन पुलिस बल तैनात किया गया है। उधर, एसपी शामली अभिषेक झा ने बताया कि गांव बुच्चाखेड़ी में एक महिला की हत्या होने की सूचना प्राप्त हुई थी। पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की गई। महिला के शरीर पर चाकू अथवा किसी नुकीले हथियार के निशान मिले है। मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना के सम्बंध में अभियोग पंजीकृत करके अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी गई है। Kairana News

मृतका के पति समेत पुलिस हिरासत में कई लोग | Kairana News

महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने कई लोगो को हिरासत में लिया है, जिनमें महिला का पति व एक रिश्तेदार भी बताया गया है। पुलिस हिरासत में लिए गए लोगो से गहन पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि पुलिस महिला के पति रामपाल की भूमिका संदिग्ध मानकर चल रही है। वह घर के निकट स्थित चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में एक युवक के साथ में साईकिल पर प्लास्टिक का कट्टा रखे हुए आता दिखाई दे रहा है। महिला का पति आपराधिक प्रवृत्ति का बताया गया है। पुलिस पूछताछ के जरिए महिला की हत्या की गुत्थी को सुलझाने में जुटी हुई है। हालांकि पुलिस अधिकारी किसी को भी हिरासत में लिए जाने की बात से इनकार कर रहे है।

21 दिन पूर्व गांव में आकर रहने लगा था परिवार

ग्रामीणों के अनुसार, महिला का पति रामपाल करीब तीस वर्ष पूर्व गांव छोड़कर चला गया था। वह बुढ़ाना थानाक्षेत्र के किसी गांव में रह रहा था। वहां रहते हुए ही उसकी शादी व बच्चे हुए थे। विगत दिनों उसने गांव बुच्चाखेड़ी में कश्यप चौक के निकट एक मुस्लिम परिवार से आवासीय मकान खरीदा था। करीब 21 दिन पूर्व वह अपनी पत्नी व तीन बच्चों के साथ में गांव वापिस आकर खरीदे गए मकान में रहने लगा था। मंगलवार को इसी मकान में महिला का शव मिला है।

यह भी पढ़ें:– औरंगाबाद में बेची जा रही हैं घटिया और दूषित मिठाईयां