11 हजार वोल्टेज का बिजली पोट टूटने से 5 गांव अंधेरे में, ठीक नहीं की तो गुस्साए ग्रामीण
जींद (सच कहूँ/गुलशन चावला)। Jind-Panipat Road News: जींद-पानीपत रोड पर रविवार को ग्रामीणों ने जाम लगा दिया। करीब दो से ढाई घंटे तक लगे जाम के कारण वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। जाम लगने की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस और बिजली निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे और बिजली सप्लाई जल्द बहाल करने का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। Jind News
जींद से सफीदों की तरफ जाते समय मनोहरपुर के पास से गुजर रही 11 हजार वोल्टेज की बिजली लाइन के पोल को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी, इससे पोल टेढ़ा हो गया था और बिजली सप्लाई बंद कर दी गई। बिजली नहीं आने से जहां ग्रामीणों को गर्मी से परेशानी झेलनी पड़ी। मनोहरपुर, मांडो खेड़ी, खोखरी, निर्जन, सुंदरपुर, बोहतवाला समेत कई गांवों में रात को 3 बजे से ही बिजली चली जाने के बाद लाइट को ठीक नहीं किया गया। बिजली नहीं आने से खेतों में ट्यूबवेल बंद हो गए और धान में पानी नहीं दे पाने के कारण किसान खफा हो गए। Jind News
वहीं गांव में भी बिजली नहीं आने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सुबह तक भी बिजली सप्लाई बहाल नहीं किए जाने से ग्रामीण जींद-पानीपत मार्ग पर आ गए और जाम लगा दिया। करीब दो से अढाई घंटे तक जाम लगा रहा। ग्रामीण दीपक, सत्यवान, राजेश, सतपाल, दर्शन, रामदिया ने कहा कि जेई और एसडीओ को फोन किया गया था लेकिन उन्होंने न तो फोन उठाया और न ही मौके पर आकर व्यवस्था देखी। फिलहाल धान की रोपाई का काम तेजी से चल रहा है और किसानों को धान के लिए पानी की सख्त जरूरत है। ऐसे में 10-10 घंटे तक बिजली नहीं आने से किसान परेशान हो चुके हैं। वहीं गांव में भी बिजली के बिना दिक्कतें आ रही हैं। इन्वर्टर भी जवाब दे गए। Jind News
यह भी पढ़ें:– जेट एयरवेज के पूर्व सीईओ ने गुरुग्राम की गंदगी की तस्वीरें प्रधानमंत्री तक पहुंचाई