नशा न बेचने का ग्रामीणों ने किया प्रस्ताव पारित

Depth-campaign

(सच कहूँ/रामपाल शादीहरी)।
दिड़बा मंडी। डेरा सच्चा सौदा, सरसा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की ओर से नशों की रोकथाम के लिए चलाई ‘डैप्थ मुहिम’ दिन-प्रतिदिन जोर पकड़ती जा रही है। गांवों की पंचायतों द्वारा प्रस्ताव पास कर गांवों में नशों को रोकने के लिए ग्रामीणों को इस मुहिम में शामिल किया जा रहा है। गांव चट्ठा ननहेड़ा की सरपंच लाभ कौर द्वारा बुलाई गई मीटिंग में समूह ग्राम पंचायत, किसान यूनियन, गांव के गणमान्य लोग, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा जर्दा और तंबाकू को रोकने के लिए एक प्रस्ताव पास किया गया है।

अगर गांव में किसी ने नशा बेचा तो उसे गांव द्वारा 5000 रुपए जुर्माना किया जाएगा और उसका गांव की ओर से बहिष्कार किया जाएगा। किसी भी कार्य में गांव उसका सहयोग नहीं करेगा। इस मीटिंग में रोही सिंह, अमरीक सिंह, नछत्तर सिंह, परमजीत कौर, धर्मपाल सिंह आदि उपस्थित थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।