पानीपत में यात्रा ऐतिहासिक होगी: वीरेंद्र शाह

virender shah press conference

पानीपत (सन्नी कथूरिया)। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरेंद्र बुल्ले शाह अपने साथियों के साथ मॉडल टाउन अपने निवास स्थान पर प्रेस वार्ता का आयोजन किया प्रेस वार्ता में बोलते हुए वीरेंद्र शाह ने कहा कि 6 जनवरी को सनौली बॉर्डर से यात्रा का प्रवेश होगा। सनौली खुर्द में रात्रि ठहराव होगा। 7 जनवरी को दोपहर तक यात्रा पानीपत में पहुंचेगी। सेक्टर-13/17 में यात्रा के स्वागत में भव्य पंडाल सजाया जाएगा।

सेक्टर-13/17 में होने वाले कार्यक्रम में उद्योगपतियों व युवाओं से राहुल मिलेंगे। मुलाकात करने वालों की हर तरह जांच पड़ताल की जाएगी।जिसमें प्रदेशभर से दो लाख से अधिक लोगों के आने की संभावना है। सात को रात्रि ठहराव बाबरपुर में होगा। उन्होंने बताया कि यात्रा की सफलता के लिए 26 दिसंबर को विभिन्न कमेटियों का गठन कर कार्यकतार्ओं को जिम्मेदारी सौंपी जायेगी।

भाजपा ने युवाओं को रोजगार देने का किया था वायदा जो पूरा नहीं किया

वीरेंद्र उर्फ बुल्ले शाह ने बताया कि पानीपत में यात्रा ऐतिहासिक होगी। इसे मिल रहे अपार जनसमर्थन से भाजपा की नींद उड़ी हुई है। भाजपा की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी को लेकर भाजपा के वादे खोखले साबित हुये हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने जातिवाद को बढ़ावा देकर समाज को बांटने का काम किया है। आज राज्य में बेरोजगारी प्रमुख मुद्दा है। भाजपा ने हर साल 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था जो पूरा नहीं किया।

इसके उल्ट बड़ी संख्या में सरकार संस्थानों को बेच डाला। इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री शशि लुथरा, विपुल शाह, पूर्व मेयर सुरेश वर्मा, बलजीत सिंह, सुभाष बठला, विकास पाहवा, सुनील वर्मा, गगन सेठी, जगतार सिंह, सुरेश बवेजा, मिंटू सचदेवा, अंशु कंकड़, सुरेंद्र गांधी, सुनील अरोड़ा, प्रेम बजाज,डॉ. सतीश, संजीव भारद्वाज, सुरेश बवेजा, प्रताप मदान, महेंद्र हुड़िया, राजू चावला, संजय वर्मा, निशांत सोनी, धर्मबीर मलिक मौजूद थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।