आखिर विश्वदीप सिंह ने भाजपा की टिकट लेने में मारी बाजी

Firozabad News
Firozabad News: आखिर विश्वदीप सिंह ने भाजपा की टिकट लेने में मारी बाजी

सभी संभावितों के कयास धरे के धरे रह गए | Firozabad News

फिरोजाबाद (सच कहूँ न्यूज)। Firozabad News: भाजपा ने आखिरकार 12वीं सूची में बहुप्रतीक्षित फीरोजाबाद लोकसभा सीट पर अपने प्रत्याशी की घोषणा कर सभी को चौंका दिया । जिन नामों के कयास लगाए जा रहे थे, वो सभी दरकिनार कर एक नए नाम पर मुहर लगा दी गई। भाजपा केंद्रीय नेतृत्व ने फिरोजाबाद लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद डॉ. चंद्रसेन जादौन का टिकट काटकर शिक्षाविद एवं कई स्कूलों के संचालक ठाकुर विश्वदीप सिंह को प्रत्याशी बनाया है।

विदित हो कि साल 2014 के लोकसभा चुनाव में विश्वदीप सिंह को बहुजन समाज पार्टी ने प्रत्याशी बनाया था । इस चुनाव में वो 1 लाख 18 हजार 909 मत पाकर तीसरे स्थान पर रहे थे। ठाकुर विश्वदीप सिंह के पिता ठाकुर ब्रजराज सिंह फिरोजाबाद लोकसभा सीट से 1957 में निर्दलीय चुनाव जीतकर संसद पहुंचे थे । इस समय उनके अमरदीप कॉलेज, ब्रजराज सिंह कॉलेज आदि संचालित है। साथ ही उनके कालेज की प्राइवेट यूनिवर्सिटी भी बनते बनते ही रह गई थी। इधर पिछले कई दिनों से अनिल जैन, हरिओम यादव, आरके भदौरिया आदि के नाम सोशल मीडिया पर चल रहे थे, लेकिन नया नाम पर मुहर लग गई। Firozabad News

यह भी पढ़ें:– BJP Candidates List: भाजपा ने जारी की 12वीं सूची, सात उम्मीदवार घोषित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here