दुकान को लेकर चल रहा था विवाद
- 
रिश्तेदार ही निकला धमकी देने वाला
 
करनाल। वीरवार को विश्वास गुप्ता एवं महेन्द्रपाल गुप्ता ने एसपी को शिकायत कर मीडिया में पूज्य गुरु संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां एवं बहन हनीप्रीत जी इन्सां पर षड्यंत्र रचने एवं धमकी दिलवाने के मनगढ़त आरोप पुलिस जांच में पूरी तरह निराधार एवं झूठे पाए गए हैं। स्थानीय पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया कि विश्वास गुप्ता का अपने रिश्तेदार बॉबी गुप्ता के साथ दुकान को लेकर विवाद चल रहा है, जिसमें बॉबी गुप्ता ने अपने दोस्त के फोन से विश्वास गुप्ता के पिता महेन्द्रपाल गुप्ता को धमकी दी थी, जिसे विश्वास गुप्ता ने मनगढ़त तरीके से पूज्य गुरु संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां व उनकी बेटी हनीप्रीत जी इन्सां के ऊपर थोपने की घिनौनी साजिश की। इस बारे में पुलिस अधिकारी संदीप कुमार ने स्पष्ट किया कि उनके पास आई शिकायत में मामला दुकान के विवाद का है और धमकी देने वाला विश्वास गुप्ता का रिश्तेदार बॉबी गुप्ता है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।















