3 साल के बच्चे की मदद करने बठिंडा पहुंचे डबवाली के सेवादार!

Dabwali News
रक्तदान करते बवाली ब्लॉक के सेवादार।

डबवाली (गुरसाहिब इन्सां)। पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणाओं पर चलते हुए डबवाली ब्लॉक के सेवादारों ने बठिंडा में इमरजेंसी के दौरान जरूरतमंद मरीज के लिए रक्तदान कर इंसानियत का फर्ज निभाया। विकास इन्सां, राजदीप इन्सां व लवप्रीत इन्सां बठिंडा जाकर 3 साल के बच्चे के लिए तीन यूनिट खूनदान किया। वहीं बच्चे के परिजनों ने सेवादारों का रक्तदान करने पर आभार जताया। सेवादारों ने कहा कि पूज्य गुरु जी की शिक्षाएं ही उन्हें रक्तदान सहित अन्य कार्य करने के लिए प्रेरित करती है।
HBSE 10th Result 2025:सरसा का 10वीं का परीक्षा परिणाम इस बार लुढ़का! जानें विभिन्न स्कूलों का परिणाम…