विकास को बढ़ावा देने वाले को मिले वोट

Hanumangarh News
विकास को बढ़ावा देने वाले को मिले वोट

सभापति ने गांव सतीपुरा में की सभा | Hanumangarh News

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। नगर परिषद के सभापति गणेश बंसल ने ग्रामीणों से क्षेत्र के विकास के मुद्दे को सर्वोपरि रखने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि गांव-ढाणी के विकास का मुद्दा सबसे बड़ा होना चाहिए। अगर हम विकास को सबसे बड़ा मुद्दा बनाएंगे तो ही आने वाली पीढिय़ों के हितों की रक्षा हो सकेगी। जिस तरह समस्याओं से जूझते हुए हमने जीवन गुजारा है, उस तरह के हालात से हमारी भावी पीढिय़ों को नहीं गुजरने देंगे। सभापति ने रविवार को सतीपुरा गांव में ग्रामीणों की सभा को संबोधित करते हुए यह बात कही। Hanumangarh News

उन्होंने कहा कि गांवों मेंं आज भी मूलभूत सुविधाओं की कमी क्यों है, दशकों से समस्याओं का समाधान क्यों नहीं हो पा रहा है, इस बारे मेंं विचार करने की जरूरत है। अगर ईमानदारी से इस पर विचार करेंगे तो कारण भी पता चल जाएगा। गांवों के पिछडऩे का कारण स्वार्थी जन प्रतिनिधि हैं, जो गांव वालों के वोट तो लेते रहे लेकिन उनके लिए कभी कुछ नहीं किया। बंसल ने कहा कि हर चुनाव मेंं आंख मूंदकर वोट डालने का समय खत्म हो गया है। अब आंखें खोलकर यह देखना होगा कि कौन विकास कर सकता है।

विकास को बढ़ावा देने वाले को ही वोट मिलने चाहिएं। उन्होंने कहा कि हमने हनुमानगढ़ शहर का चहुंमुखी विकास करवा कर अपनी विकासपरक सोच का परिचय दिया है। हनुमानगढ़ शहर विकास की मुंह बोलती तस्वीर बन गया है। अगर ग्रामीणों ने उनका साथ दिया तो गांव भी विकास की जीवंत तस्वीर बनेंगे। इस मौके पर गोरासिंह, गुरबख्श सिंह, मलकीत सिंह, अमरचंद बलिहारा, लीलाधर बलिहारा, बद्रीराम रांगेरा, जसविन्द्र सिंह, गुरदेव सिंह, गिन्नी बराड़, गुरदीप सिंह, देवेन्द्र बलिहारा, गौरीशंकर, करणी सुथार, गुरदत्त सिंह, नवदीप सिंह, प्रगट सिंह, रणजीत सिंह, जगवंत सिंह आदि मौजूद रहे। Hanumangarh News

यह भी पढ़ें:– RPSC RAS Prelims Exam 2023: देरी से आए तो गिड़गिड़ाए, प्रवेश नहीं मिलने पर बिलबिलाए