इस राज्यों के 11 मतदान केन्द्रों पर फिर से होगा मतदान

Lok Sabha Elections 2024
Lok Sabha Elections 2024: इस राज्यों के 11 मतदान केन्द्रों पर फिर से होगा मतदान

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। Lok Sabha Elections 2024: चुनाव आयोग मणिपुर में इनर( अन्दुरूनी) मणिपुर संसदीय क्षेत्र के अन्तर्गत पांच विधानसभा क्षेत्रों के कुल 11 मतदान केन्द्रों पर सोमवार को दुबारा मतदान कराये जाने के निर्देश दिये है। मणिपुर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार जिन मतदान केन्द्रों पर दुबारा चुनाव कराये जा रहे है उसमे खुराई विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत मुईरांग कामंपु ,साजेब अपर प्राइमरी स्कूल में स्थापित (साजेब क,इबोबी प्राइमरी स्कूल खुराई थोंगगाम, लेईकाई मतदान केन्द्र छेत्रिगाव विधानसभा के बामोन, गामपू अपर

प्राइमरी स्कूल के उत्तर क,ख दक्षिण पश्चिम और दक्षिण पूर्व मतदान केन्द्र, थोंगजू विधानसभा क्षेत्र में नेशनल चिल्ड्रन्स स्कूल का खोंगमान जोन पांच क मतदान केन्द्र उरीपोक विधानसभा क्षेत्र में इरोई सैम्बा अपर प्राइमरी स्कूल पूर्वी खंड का ईरोयी सैम्बा मतदान केन्द्र इसी स्कूल के पश्चिमी खंड का इरोयी सैम्बा नामांग लेइकाई मतदान केन्द्र और स्कूल के मध्य खंड का ईरोयी सैम्बा मयाई लेईकाई मतदान केन्द्र तथा कौनथअुजान विधानसभा क्षेत्र के खाईडेम प्राथमिक विद्यालय (दक्षिणी खंड) खाइडेम माखा मतदान केन्द्र शामिल है। Lok Sabha Elections 2024

विज्ञप्ति के अनुसार इन मतदान केन्द्रों पर सोमवार 22 अप्रैल 2024 को सुबह सात बजे से शाम पांच तक फिर से मतदान कराया जायेगा। मणिपुर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने इन केन्द्रों के मतदाताओं को पुनर्मतदान में बड़ी संख्या में भाग लेने की अपील की है। वन/इनर मणिपुर संसदीय क्षेत्र के लिए मतदान पहले चरण 19 अप्रैल शुक्रवार को कराया गया है। उपरोक्त केन्द्रों पर मतदान के दौरान कुछ तत्वों द्वारा अराजकता और गड़बड़ी किये जाने की शिकायत की जांच के बाद वहां का मतदान कर खारिज कर दिये थे और वहां फिर से चुनाव कराने का आदेश दिया। देश भर में सात चरणों में कराये जा रहे लोकसभा चुनाव की मतगणना चार जून को करायी जायेगी। Lok Sabha Elections 2024

यह भी पढ़ें:– Petrol Price Today: पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी, जानें, आपके शहर के रेट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here