वार्ड-6 के सभासद पति पर एमडीए के जेई को धमकाने का आरोप, मुकदमा दर्ज

Kairana News
Kairana News: वार्ड-06 के सभासद पति पर एमडीए के जेई को धमकाने का आरोप, मुकदमा दर्ज

विगत आठ अगस्त को एमडीए की टीम ने अवैध प्लाटिंग में सभासद पति के द्वारा किये गए निर्माण को बुलडोजर से करा दिया था ध्वस्त

  • अवर अभियंता ने सभासद पति पर झूठा मुकदमा दर्ज कराने की धमकी देने व पैसों की डिमांड करने का आरोप

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण(एमडीए) के अवर अभियंता ने कैराना नगर पालिका परिषद के वार्ड संख्या-06 के सभासद पति सागर गर्ग व अज्ञात लोगों पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल, झूठा मुकदमा दर्ज कराने तथा पैसों की डिमांड करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली पर मुकदमा दर्ज कराया है।

एमडीए के अवर अभियंता अवनीश कुमार ने एसपी शामली के आदेश पर कोतवाली कैराना पर मुकदमा दर्ज कराया है। बताया कि अखलाक प्रधान व सन्नी जैन के द्वारा कैराना कस्बे के पानीपत रोड पर स्थित नायरा पेट्रोल पंप से पहले अवैध प्लाटिंग करके कॉलोनी का निर्माण किया गया। उक्त अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध प्राधिकरण द्वारा उत्तर-प्रदेश नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम-1973 की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए 04 अप्रैल 2025 को वाद योजित किया गया, जिसके अंतर्गत अवैध प्लाटिंग कर रहे लोगो को ‘कार्य रोको, कारण बताओ’ अनुस्मारक नोटिस प्रेषित करके सुनवाई का अवसर प्रदान किया गया। Kairana News

इसके अलावा, 08 अप्रैल 2025 को कैराना कोतवाली को भी पत्र भेजकर अवैध प्लाटिंग का कार्य रुकवाने को कहा गया। उक्त प्रकरण में अवैध प्लाटिंग करने वाले लोगो द्वारा कोई उत्तर नही दिया गया, जिसके चलते 09 मई 2025 को प्राधिकरण के द्वारा अवैध प्लाटिंग के ध्वस्तीकरण के आदेश पारित किए गए। आदेशों के अनुपालन में प्राधिकरण की टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से अवैध कॉलोनी के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की। उक्त अवैध कॉलोनी में टीम ने नगर पालिका परिषद कैराना के वार्ड संख्या-06 के सभासद पति सागर गर्ग द्वारा किये गए निर्माण के विरुद्ध भी कार्यवाही की। आरोप है कि मौके पर मौजूद सभासद पति के द्वारा प्राधिकरण टीम को अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए धमकाया गया।

एमडीए के जेई का आरोप है कि सभासद पति के द्वारा उसे व पूर्व सुपरवाइजर सतेंद्र आर्य के विरुद्ध प्रकरण में झूठा केस दर्ज कराने की धमकी दी जा रही है। सभासद पर पैसों की डिमांड करने का भी आरोप लगाया गया है। अवर अभियंता का कहना है कि सभासद पति व अज्ञात लोगों द्वारा धमकियां दिए जाने से वह तथा स्टाफ के लोग भयभीत है। जेई ने किसी भी प्रकार की अनहोनी घटित होने की भी आशंका व्यक्त की है। वहीं, पुलिस ने सभासद पति सागर गर्ग व अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है। उधर, सभासद पति का कहना है कि उनके ऊपर लगाए गए सभी आरोप निराधार है। वह एमडीए के लोगो पर पैसे मांगने व झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने से सम्बंधित शिकायती-पत्र पूर्व में एसपी शामली के कार्यालय व कैराना कोतवाली पर दे चुके है। Kairana News

यह भी पढ़ें:– पुलिस पर हमला व अभद्रता करने का आरोपी गिरफ्तार, कारागार रवाना