Singapore: दिल्ली में रहने वाले सिंगापुर नागरिकों को चेतावनी! हवा की क्वालिटी ‘गंभीर’

Singapore News
Singapore: दिल्ली में रहने वाले सिंगापुर नागरिकों को चेतावनी! हवा की क्वालिटी 'गंभीर'

Delhi-NCR Air Quality: नई दिल्ली। दिल्ली–एनसीआर में वायु गुणवत्ता के अत्यंत खराब स्तर पर पहुंचने के बाद सिंगापुर उच्चायोग (Singapore High Commission) ने सोमवार को अपने नागरिकों के लिए स्वास्थ्य एवं सुरक्षा संबंधी परामर्श जारी किया है। यह सलाह राजधानी क्षेत्र में सबसे कड़े प्रदूषण नियंत्रण उपाय लागू किए जाने के मद्देनज़र दी गई है। Singapore News

दरअसल, वायु गुणवत्ता में लगातार गिरावट को देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने 13 दिसंबर से ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) का स्टेज-4 लागू कर दिया है। इसके बाद सिंगापुर उच्चायोग ने दिल्ली–एनसीआर में रह रहे सिंगापुरवासियों को सतर्क रहने और स्थानीय प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है।

भारत में सिंगापुर के राजदूत साइमन वोंग ने सोशल मीडिया मंच X पर एक संदेश साझा करते हुए कहा कि दिल्ली–एनसीआर में मौजूद सिंगापुर के नागरिकों को स्वास्थ्य संबंधी सलाहों और प्रदूषण से जुड़े प्रतिबंधों पर विशेष ध्यान देना चाहिए। उच्चायोग की ओर से जारी परामर्श में स्पष्ट किया गया है कि GRAP के स्टेज-4 के प्रभावी होने के कारण दैनिक जीवन और यात्रा पर असर पड़ सकता है।

उच्चायोग ने यह भी आगाह किया है कि घने कोहरे और खराब दृश्यता के चलते हवाई सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और विभिन्न विमानन कंपनियों द्वारा जारी सूचनाओं का हवाला देते हुए यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे यात्रा से पहले अपनी उड़ान की स्थिति की पुष्टि अवश्य कर लें। Singapore News

खतरनाक स्तर पर पहुंची हवा

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, सोमवार सुबह दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स 452 दर्ज किया गया, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है। इससे एक दिन पहले रविवार को भी AQI 461 रहा था। राजधानी के कई इलाकों में स्थिति और भी चिंताजनक रही, जहां आनंद विहार में AQI 493 और वजीरपुर में अधिकतम सीमा 500 तक पहुंच गई।

शनिवार को, जब दिल्ली का AQI 450 के करीब पहुंच गया, तब CAQM ने पूरे एनसीआर में GRAP का स्टेज-4 लागू करने का आदेश दिया। आयोग ने कहा कि मौजूदा रुझानों को देखते हुए वायु गुणवत्ता को और बिगड़ने से रोकने के लिए यह निर्णय लिया गया है। इसके तहत GRAP के पहले से लागू स्टेज-1, 2 और 3 के अतिरिक्त स्टेज-4 के सभी प्रावधान तत्काल प्रभाव से लागू किए गए हैं।

मुख्य पाबंदियां और सावधानियां

GRAP स्टेज-4 के अंतर्गत निर्माण कार्यों और औद्योगिक गतिविधियों पर सख्त रोक लगाई गई है। कार्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों को हाइब्रिड या ऑनलाइन व्यवस्था अपनाने की सलाह दी गई है। साथ ही आम नागरिकों, विशेषकर बुजुर्गों, बच्चों तथा हृदय और श्वसन रोग से पीड़ित लोगों से अपील की गई है कि वे यथासंभव घर के भीतर रहें और बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग अवश्य करें। Singapore News