India vs South Africa T20: नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध मुल्लांपुर में खेले गए तीन मैचों की टी20 शृंखला के दूसरे मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम को करारी पराजय का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद टीम के मुख्य प्रशिक्षक गौतम गंभीर का मूड बेहद तल्ख नजर आया और वे अपनी नाराज़गी छिपा नहीं सके। Cricket News
मैच समाप्त होने के बाद भारतीय डगआउट में गंभीर और वरिष्ठ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के बीच तीखी बातचीत की चर्चाएं तेज हो गईं। सोशल मीडिया पर प्रसारित एक वीडियो में दोनों खिलाड़ियों को कुछ समय तक गंभीर चर्चा करते देखा गया। उनकी देहभाषा और हाव-भाव से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि हार के बाद टीम के प्रदर्शन को लेकर मतभेद सामने आए और इसी विषय पर दोनों के बीच असहमति हुई।
इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन अपेक्षाओं के अनुरूप नहीं रहा। गेंदबाजी में उन्होंने तीन ओवरों में 34 रन खर्च किए, लेकिन कोई सफलता हासिल नहीं कर सके। वहीं बल्लेबाजी में भी वे 23 गेंदों पर केवल 20 रन ही जोड़ पाए। उनके इस साधारण योगदान को लेकर मुख्य कोच की निराशा स्वाभाविक मानी जा रही है। Cricket News
यदि मुकाबले का संक्षिप्त विवरण दें तो टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट पर 213 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। क्विंटन डी कॉक ने आक्रामक अंदाज़ में 46 गेंदों पर 90 रनों की पारी खेली, जिसमें सात छक्के और पांच चौके शामिल थे। जवाब में भारतीय टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 19.1 ओवर में 162 रन पर ढेर हो गई और उसे 51 रनों से हार झेलनी पड़ी।
भारत की ओर से तिलक वर्मा ने सर्वाधिक 62 रन बनाए और संघर्ष का प्रयास किया। वहीं दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों में ओटनिल बार्टमैन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चार ओवर में 24 रन देकर चार विकेट झटके। लुंगी एंगिडी, मार्को यानसेन और लुथो सिम्पाला को दो-दो सफलता मिली। इस हार के बाद भारतीय टीम के भीतर आत्ममंथन की प्रक्रिया तेज होने की संभावना है, क्योंकि शृंखला के आगामी मुकाबलों में वापसी के लिए प्रदर्शन में स्पष्ट सुधार आवश्यक माना जा रहा है। Cricket News















