LIVE: देखें कांगड़ा नामचर्चा का लाइव नजारा….

कांगड़ा (एम के शायना)। रविवार को कांगड़ा में अजब नजारा देखने को मिला। हजारों की तादाद में लोग घूमने और प्राकृतिक नजारों का आनंद उठाने की बजाय राम नाम और सत्संग सुनने के लिए उमड़े। अवसर था शहर के नगर परिषद ग्राउंड में आयोजित डेरा सच्चा सौदा की राज्य स्तरीय नामचर्चा का। जिसमें कांगड़ा सहित समस्त हिमाचल प्रदेश से भी बड़ी तादाद में डेरा श्रद्धालु सपरिवार पहुंचे। सुहावने मौसम में पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन वचनों को सुनकर हर कोई निहाल दिखाई दिया। नामचर्चा में किए गए प्रबंध काबिले तारीफ थे। नामचर्चा में विशेष रूप से पहुंचे भारतीय जनता पार्टी देहरा के विधायक होशियार सिंह ने डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत द्वारा किए जा रहे मानवता भलाई कार्यो की सराहना की। इस दौरान विधायक होशियार सिंह व डेरा सच्चा सौदा हिमाचल प्रदेश के जिम्मेवारों द्वारा अनाथ मातृ-पितृ सेवा मुहिम के तहत 10 जरूरतमंद बुर्जुगों को राशन व फ्रूट की टोकरी दी गई। इसके अलावा आत्मनिर्भर मुहिम के तहत पांच महिलाओं को सिलाई मशीन वितरित की गई। ताकि वह रोजगार में आत्मनिर्भर बन सकें।
नामचर्चा के दौरान पंडाल को सुंदर तरीके से रंग बिरंगे झंड़ों व स्वागती द्वारों से सजाया हुआ था। इसके अलावा अंदर सत्संग पंडाल में स्टेज को भी बड़े ही मनमोहक तरीके से सजाया गया था। पंडाल में बड़ी बड़ी स्क्रीनों पर पूज्य गुरुजी का रिकार्डिड सत्संग सुनाया गया। जिसे साध संगत ने बड़े ही श्रद्धा भाव व ध्यान लगाकर सुना। इससे पूर्व कविराज भाइयों ने भजनों के माध्यम से सतगुरु व राम नाम की महिमा का गुणगान किया। नामचर्चा के समापन पर उपस्थित जनसमूह ने पूज्य गुरुजी के द्वारा चलाए जा रहे 139 मानवता भलाई कार्यों में बढ़ चढ़ कर भाग लेने का प्रण लिया। समापन के पश्चात डेरा के सेवादारों ने कुछ ही मिनटों में आई हुई साध संगत को लंगर भोजन करवाया। नामचर्चा के दौरान आईटी विंग के सेवादारों ने डेरा सच्चा सौदा के आॅफिसियल सोशल मीडिया अकाउंट के बारे में जानकारी दी गई। वहीं स्थानीय साध संगत नामचर्चा में अपने पारंपरिक वाद्य यंत्र पर नाचते गाते हुए खुशी मनाते हुए नामचर्चा में पहुंची।

नामचर्चा पंडाल में लगाई गई स्क्रीनों पर पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के रिकार्डिड वचन सुनाए गए। पूज्य गुरुजी ने फरमाया कि मालिक का नाम सब सुखों की खान है। ऐसी सुखों की खान, जिसके सामने हीरे, जवाहरात, लाल सब फीके रह जाते हैं। इस काल की नगरी में राम-नाम की यह खान सरेआम दिखती नहीं, लेकिन संत राम-नाम की खान का पता बता देते हैं, आगे उस पर चलना, साधना करने वाले पर निर्भर करता है। पूज्य गुरु जी ने आगे फरमाया कि जिस इन्सान को परमात्मा का पाक-पवित्र नाम मिल जाता है वह भाग्यशाली है एवं बाद में आगे जो इसका सुमिरन करता है वह अति भाग्यशाली बन जाता है। दोनों जहान की खुशियों से लबालब भर जाता है। एकमात्र मालिक का नाम ही हर तरह के दु:ख-दर्द को खत्म कर सकता है। नाम का सुमिरन ही इन्सान को भयानक बीमारियों, दु:ख-तकलीफों से बचा सकता है। लेकिन नाम का सुमिरन भाग्यशाली, नसीबों वाले इन्सान ही कर पाते हैं। पूज्य गुरु जी फरमाते हैं कि जिनके अंदर उस प्रभु-परमात्मा को पाने की तड़प है, उसके प्यार-मोहब्बत की चाह है, वहीं लगातार परमपिता परमात्मा के नाम का सुमिरन करते हैं। नामचर्चा कार्यक्रम की समाप्ति पर भारी संख्या में पहुंची हुई साध-संगत को सेवादारों द्वारा कुछ ही मिनटों में लंगर-भोजन वितरित किया गया।

व्यापक प्रबंध का हर कोई हुआ कायल

विशाल राज्यस्तरीय नामचर्चा कार्यक्रम में पहुंची साध-संगत की सुविधा के लिए प्रबंधन द्वारा व्यापक स्तर पर प्रबंध किए गए। डेरा सच्चा सौदा की मयार्दानुसार नामचर्चा पंडाल में महिला एंव पुरुषों के बैठने के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई। गर्मी के मौसम के मद्देनजर पूरे पंडाल को छायावान (टैंट) लगाकर कवर्ड किया गया। ताकि साध-संगत को बैठने में किसी भी प्रकार की परेशानी न आए। साथ संगत के लिए जगह-जगह ठंडे पानी के लिए स्टाल लगाई हुई थी।

साध-संगत के अथाह प्रेम के आगे कांगड़ा का सबसे बड़ा ग्राउंड पड़ा छोटा

कांगड़ा में आयोजित नामचर्चा के दौरान साध-संगत में गुरु भक्ति का अनूठा व अद्भूत संगम देखने को मिला और उमड़ी साध संगत के आगे प्रबंधन द्वारा किए गए सारे इंतजाम कम पड़ गए। सुबह 11 बजे शुरू हुई नामचर्चा में करीब 12 बजे तक पूरा पंडाल साध संगत से खचाखच भर गया। बाद में साध संगत ने ग्राउंड की सीढ़ियों पर बैठकर नामचर्चा सुननी पड़ी और नामचर्चा की समाप्ति तक साध संगत का आना अनवरत जारी था।

ट्रैफिक प्रबंध भी रहे बेहतरीन

नामचर्चा में शामिल होने के लिए हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों से आई साध-संगत के वाहनों की पार्किंग के लिए पंडाल के आस-पास अलग-अलग ट्रैफिक ग्राउंड बनाए गए। साध-संगत ट्रैफिक ग्राउंड में ही अपने-अपने वाहन रोककर नामचर्चा पंडाल में पहुंची। इसके अलावा डेरा सच्चा सौदा के शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के सेवादार भी स्थानीय पुलिस प्रशासन के साथ ट्रैफिक व्यवस्था को व्यवस्थित करने में लगे रहे।

गौरतलब है कि गत 22 तारीख को चचिया नगरी स्थित परमपिता शाह सतनाम जी सचखंड धाम, चचिया नगरी, पालमपुर (कांगड़ा) में हिमाचल प्रदेश की साध-संगत ने नामचर्चा का आयोजन किया गया था। इस दौरान हिमाचल प्रदेश की साध-संगत ने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां पर पूरा दृढ़ विश्वास जताते हुए प्रण लिया कि अब हर रविवार को हिमाचल प्रदेश की साध-संगत इसी तरह बड़े स्तर पर नामचर्चा का आयोजन किया करेगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here