
Punjab News: चंडीगढ़, सच कहूँ/अश्वनी चावला। पहाड़ी इलाकों में पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश होने और रणजीत सागर डैम व भाखड़ा डैम के फ्लड गेट खोले जाने के बाद पंजाब के 7 जिलों के दर्जनों गाँवों में हालात बिगड़ गए हैं। इन जिलों के कई गाँवों का आपसी संपर्क भी टूट गया। आधा दर्जन से अधिक गाँवों में सड़क मार्ग पूरी तरह बंद हो गया, जिस कारण राहत एवं बचाव कार्य में भी मुश्किलें आ रही हैं। इन गाँवों से लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए हेलीकॉप्टर की भी मदद ली जा रही है। धुसी डैम और चक्की पुल टूटने के बाद क्षेत्र की स्थिति और भी खराब होने का अंदेशा जताया जा रहा है। पंजाब के पठानकोट, गुरदासपुर, कपूरथला, जालंधर और अमृतसर के कई गाँवों में हालात बद से बदतर हो गए हैं। इसी वजह से इन जिलों के स्कूलों को आगामी कुछ दिनों के लिए बंद कर दिया गया।
तरनतारन और फिरोजपुर में हरिके हैडवर्क्स से पानी छोड़े जाने के बाद कई गाँवों में पानी तेजी से घुस आया, जिससे फसलें तबाह हो रही हैं और घरों को भी नुकसान हुआ। इन दोनों जिलों के कई गाँवों के लोग जान-माल की सुरक्षा के लिए घर छोड़ने को मजबूर हो गए, वहीं दूसरी ओर रणजीत सागर डैम और भाखड़ा डैम से आने वाले दिनों में भी फ्लड गेट खोले जाने की घोषणा से रावी और सतलुज समेत ब्यास नदी में पानी का स्तर और बढ़ने के आसार हैं। मौजूदा हालात देखते हुए पंजाब के 7 जिलों के बाद 2-3 जिलों में और बाढ़ आने का खतरा बना हुआ है। भारी बारिश और ब्यास नदी में अधिक पानी आने से चक्की रेलवे पुल टूट गया, जिससे पठानकोट और जालंधर के बीच रेल मार्ग बंद कर दिया गया। इस रूट पर चलने वाली 90 ट्रेनें या तो रद्द कर दी गई हैं या अन्य मार्ग से भेजी जा रही हैं। गुरदासपुर के मकौड़ा पत्तन के 7 गाँवों की स्थिति की कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है और बाढ़ राहत के लिए बनाए गए कंट्रोल रूम से भी संपर्क नहीं हो पा रहा है। इस कारण गुरदासपुर प्रशासन इन गांवों से संपर्क बहाल करने की कोशिश कर रहा है।
एनडीआरएफ और सेना ने संभाला मोर्चा | Punjab News
पंजाब के पठानकोट बमियाल सैक्टर में एनडीआरएफ और सेना ने मोर्चा संभाल लिया। इस जिले के कई गाँवों में हालात बेहद खराब हैं और काजला गाँव के इलाके से 6 लोगों को हेलीकॉप्टर की मदद से बाहर निकाला गया। रावी नदी का पानी इन गाँवों में 5 फुट से भी ऊपर चला गया, जिससे काजला और पत्तन गाँवों के लोगों को घरों से बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है। सड़क और नाव से मदद नहीं पहुँच पाने के कारण हेलीकॉप्टर का सहारा लिया गया।
मजीठा में 3 भवन गिरे, तीन लोग जख़्मी
अमृतसर के मजीठा इलाके में 3 इमारतें गिरने से भारी नुकसान हुआ है। हालांकि इनमें कोई नहीं रह रहा था, इसलिए जान का नुकसान नहीं हुआ। लेकिन गाँवों में कुछ मकानों की छतें गिरने से 3 लोगों के जख़्मी होने की खबर है। प्रशासन ने जख़्मी लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाकर इलाज शुरू कर दिया है।
पंजाब में 30 अगस्त तक स्कूल बंद
पंजाब भर में 30 अगस्त तक स्कूलों को बंद कर दिया गया। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने स्वयं इस संबंधी जानकारी सोशल मीडिया पर साझा करते हुए बताया कि पिछले कई दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश और आने वाले दिनों में और बारिश का अनुमान होने के कारण राज्य के सभी सरकारी और गैर-सरकारी स्कूलों को 27 अगस्त से 30 अगस्त तक बंद किया जा रहा है।
शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के सेवादारों ने संभाला मोर्चा
सच कहूँ/कृष्ण भोला बरेटा। पंजाब के सात जिलों में भीषण बाढ़ के बीच डेरा सच्चा सौदा की शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर कमेटी के सेवादारों ने भी विभिन्न स्थानों पर राहत एवं बचाव कार्यों में प्रशासन के साथ मिलकर मोर्चा संभाल लिया है। जानकारी के अनुसार बरेटा कैंचियां के पास जगिन्द्र सिंह के घर के बेसमेंट में पानी भर जाने से दरारें आ गर्इं, जिससे परिवार के जीवन पर खतरा मंडराने लगा। इस पर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के सेवादारों ने मोर्चा संभालते हुए बेसमेंट में जमा पानी निकालकर उसमें मिट्टी भर दी, जिससे परिवार ने राहत की सांस ली। जगिन्द्र सिंह स्वयं बाहर गए हुए थे। परिवार ने इस मदद के लिए पूज्य गुरु जी और शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के सेवादारों का तहेदिल से धन्यवाद किया। इस मानवीय कार्य में ब्लॉक प्रेमी सेवक कृष्ण सिंह भोला इन्सां, बहादरपुर के 15 मैंबर सतपाल सिंह इन्सां, सरबण सिंह इन्सां, प्रगट सिंह इन्सां, प्रेमी सेवक सुंदर सिंह इन्सां के अलावा साध-संगत ब्लॉक बरेटा और ब्लॉक मूणक के सेवादारों का सहयोग रहा।