तेज वर्षा से कोतवाली रोड़ पर भरा पानी

Bulandshahr News
तेज हुई वर्षा से मौसम का तापमान गिर गया, साथ ही कस्बे के नाले चोक हो गए तथा सड़कें बरसाती पानी में डूब गईं।

बुलन्दशहर/स्याना (सच कहूँ न्यूज)। रविवार की शाम अचानक तेज हुई वर्षा (Rain) से मौसम का तापमान गिर गया, साथ ही कस्बे के नाले चोक हो गए तथा सड़कें बरसाती पानी में डूब गईं। सड़क पर घुटनों तक बह रहे पानी व झमाझम बारिश में नहाने का आनंद लेने के लिए गली-मोहल्लों से नंग-धड़ंग बच्चों की फौज सड़कों पर निकल आई तथा बरसाती पानी में मस्ती करते देखे गए। करीब आधे घंटे तक हुई झमाझम बारिश से मौसम का तापमान कम हो गया तथा नागरिकों ने राहत की सांस ली। Bulandshahr News

यह भी पढ़ें:–खुद की पहचान मिटाने के लिए बेरहमी से किया हमशक्ल का कत्ल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here