पाइपलाइन लीकेज होने से पेयजलापूर्ति बाधित, लोग हलकान

Kairana News
Kairana News पाइपलाइन लीकेज होने से पेयजलापूर्ति बाधित, लोग हलकान

कैराना। कलस्यान चौपाल के निकट नगरपालिका की पानी की पाइपलाइन लीकेज होने से कई मोहल्लों की पेयजलापूर्ति बाधित हो गई। दो दिनों से पेयजलापूर्ति ठप्प रहने से सैंकड़ों घरों के हजारों लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

विगत सोमवार रात्रि कस्बे के मुख्य मार्ग पर स्थित कलस्यान चौपाल के निकट नगरपालिका की पानी की पाइपलाइन लीकेज हो गई, जिसके चलते कस्बे के मोहल्ला आलकलां, कायस्थवाड़ा, शेखबद्धा, छड़ियान, पीपलोतला, पट्टोवाला, के सैंकड़ों घरों की पेयजलापूर्ति बाधित हो गई। आपूर्ति बाधित होने से इन मोहल्लों के हजारों लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि दूरसंचार क्षेत्र की एक निजी कंपनी के वर्करों द्वारा भूमिगत वायर डालते समय ड्रिलिंग मशीन से पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई, जिसके चलते जलापूर्ति ठप्प हो गई। बुधवार दोपहर के समय नगरपालिका के कर्मचारी जेसीबी मशीन के साथ में मौके पर पहुंचे और पाइपलाइन को दुरूस्त करने में जुट गए। शाम पांच बजे तक पालिककर्मी पाइपलाइन को दुरुस्त करने में जुटे हुए थे। उधर, नगरपालिका के जलकल लिपिक तासीम अली ने बताया कि पाइपलाइन को दुरुस्त कराया जा रहा है। पाइपलाइन को ठीक कराकर शीघ्र ही पेयजलापूर्ति सुचारू करा दी जाएगी।