
आगामी कार्यकारिणी चुनाव को लेकर भी तेज़ हुई सरगर्मियाँ, पार्षद हिमांशु शर्मा ने चुनाव लड़ने को शर्तों से जोड़ा
गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। Ghaziabad: नगर निगम में पार्षद वेलफेयर एसोसिएशन की साप्ताहिक बैठक का आयोजन हुआ, जिसमें पार्षदों ने अपने-अपने वार्डों की समस्याओं को विस्तार से उठाया। बैठक का मुख्य फोकस बरसात के दौरान जलभराव,अधूरे पड़े विकास कार्य और बढ़े हुए हाउस टैक्स पर रहा। इसके साथ ही आगामी एक सितंबर को प्रस्तावित बोर्ड बैठक में होने वाले कार्यकारिणी चुनाव को लेकर भी चर्चाएं तेज़ रहीं। Ghaziabad
बैठक में तीन पार्षदों ने कार्यकारिणी चुनाव लड़ने की इच्छा जताई। इस दौरान पार्षद हिमांशु शर्मा ने स्पष्ट रूप से कहा कि यदि आगामी बोर्ड बैठक में पिछली बैठक में पारित हुए हाउस टैक्स निरस्तीकरण प्रस्ताव को सन्तुति के लिए रखा गया और इस वर्ष के प्रस्तावित एक करोड़ के निर्माण कार्यों को स्वीकृति मिलती है, तो वे चुनाव नहीं लड़ेंगे। अन्यथा वे जनता की आवाज़ उठाने के लिए चुनाव मैदान में उतरेंगे।
जलभराव और निर्माण कार्यों में देरी पर पार्षदों ने जताई नाराज़गी | Ghaziabad
बैठक में पार्षद नीरज गोयल ने कहा कि *इस वर्ष अपेक्षाकृत कम वर्षा के बावजूद भी कई वार्डों में जलभराव की गंभीर स्थिति देखी गई, जो जलनिकासी व्यवस्था की खामियों को दर्शाता है। उन्होंने जलभराव के कारणों की तकनीकी जाँच कराने की मांग की, ताकि भविष्य में राहत मिल सके। साथ ही, कई पार्षदों ने पिछले वर्ष स्वीकृत विकास कार्यों के अब तक शुरू न होने पर असंतोष जताया। पार्षदों ने इस संबंध में मुख्य अभियंता एन.के. चौधरी से भी मुलाकात की, जिन्होंने बताया कि अधिकांश कार्य टेंडर प्रक्रिया में हैं और जल्द ही कार्य प्रारंभ होंगे।
हाउस टैक्स बढ़ोतरी पर तीखा विरोध, एसएमएस भेजे जाने पर जताई आपत्ति
बैठक के दौरान सबसे अधिक नाराज़गी बढ़े हुए हाउस टैक्स और उनसे संबंधित एसएमएस व बिलों के वितरण को लेकर देखने को मिली। पार्षदों ने कहा कि नगर आयुक्त विक्रमादित्य मलिक ने पहले सभी पार्षदों से वादा किया था कि बढ़े हुए हाउस टैक्स से संबंधित कोई भी नोटिस या एसएमएस नहीं भेजे जाएंगे, फिर भी विभिन्न जोनों में ऐसे संदेश प्राप्त हुए हैं। पार्षद गौरव सोलंकी ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि टैक्स वसूली के एसएमएस और बिलों को रोका नहीं गया, तो सभी पार्षद एकजुट होकर विरोध करने के लिए बाध्य होंगे। Ghaziabad
चुनाव की सरगर्मियों के बीच एकजुटता की झलक
बैठक में चुनाव लड़ने को लेकर जहां कुछ पार्षदों ने रणनीतिक बयान दिए, वहीं अन्य दो पार्षद अपने चुनाव लड़ने के फैसले पर अडिग दिखाई दिए। इस अहम बैठक में प्रमुख रूप से उपस्थित पार्षदों में नीरज गोयल, हिमांशु शर्मा, गौरव सोलंकी, शिवम शर्मा, ओम प्रकाश ओढ़, पवन गौतम, देव नारायण शर्मा, संतोष सिंह राणा, कन्हैया लाल, नितिन, पूर्व पार्षद मनोज गोयल, जाकिर अली, पार्षद पति डॉ. पवन गौतम और सुधीर कुमार आदि शामिल रहे।
यह भी पढ़ें:– महिलाओं के खिलाफ उत्पीड़न किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगा: हिमानी अग्रवाल