गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट के थाना वेव सिटी पुलिस टीम ने हत्या के एक संगीन मामले का खुलासा करते हुए शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने न केवल आरोपियों को दबोचा बल्कि घटना में प्रयुक्त पाइप का टुकड़ा, शव को ठिकाने लगाने के लिए इस्तेमाल की गई वैगनआर कार, तथा मृतक की टीवीएस मोपेड भी बरामद कर ली है।पुलिस अधीक्षक नगर द्वितीय धवल जयस वाल के निर्देशन में गठित विशेष टीम ने तेजतर्रार कार्रवाई करते हुए घटना से जुड़े सभी पहलुओं की कड़ियों को जोड़ा और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया ।
एसीपी वेव सिटी पियाश्री पाल के अनुसार, गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने सुनियोजित ढंग से वारदात को अंजाम दिया। बताया कि हत्या के बाद शव को छिपाने के लिए वैगनआर कार का इस्तेमाल किया गया और मोपेड को भी घटनास्थल से हटाया गया, ताकि सबूत मिटाए जा सकें।हत्या के लिए लोहे के पाइप के टुकड़े का इस्तेमाल किया गया था, जिसे भी पुलिस ने घटनास्थल की निशानदेही पर बरामद किया है। थाना प्रभारी वेव सिटी सर्वेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है और पूरे मामले में जल्द ही चार्जशीट दाखिल की जाएगी।